जब तक मंजिल न मिले पीछे मुड़ कर मत देखना फोटो – मधेपुरा 07 – 08 कैप्शन – विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते एसपी और प्रमाणपत्र दिखाते बच्चे – स्थानीय होली क्रॉस स्कूल चकला चौक मधेपुरा में खेल कूद कार्यक्रम में एसपी ने कहा – दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में कई तरह के खेल का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, मधेपुरा स्थानीय होली क्रॉस स्कूल चकला चौक मधेपुरा में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष एवं विद्यालय की प्राचार्या वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि एसपी कुमार आशीष ने कहा कि हमारे जमाने में इस तरह के विद्यालय तथा इतने संसाधन हमें नहीं मिला करते थे. लेकिन मेहनत और लगन से आज यहां तक पहुंचे हैं. आज आपके अच्छे स्कूलों में पढ़ते है. आपके पास सभी संसाधन है. उसका भरपूर सदुपयोग करते हुए आप सफलता की बुलंदियों को छुयें. जब तक मंजिल न मिल पीछे मुड़ कर नहीं देखना. उन्होंने कहा कि सपने वो है जो दिन में जागते हुए देखें और रात को सोने न दें. कार्यक्रम में प्राचार्या ने कहा कि सारे खेल जो मृत प्राय हो चुके हैं उन्हें जीवित करने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन ने किया है. खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है. वे और शरीरिक क्षमता के विकास का द्योतक भी है. अत: खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिवाली किशोर बैडमिंटन में स्टेट क्वालीफायर हैं, जबकि बास्केट बॉल में दीपक, ऋषभ झा, सुनील कुमार एवं टेबुल टेनिस में मास्टर शिवम एवं हर्ष राज भदौरिया स्टेट क्वाइलीफायर है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इससे पहले निदेशक अशोक कुमार एवं प्राचार्या ने अभिनंदन पत्र पढ़ कर मुख्य अतिथि को भेंट किया. प्रतियोगिता का आरंभ स्वागत गान ‘आपके आगमन से शुभम मंगलम… से श्रीमी राज, सोपम सिद्धि, शुभांगी, अंजली, नेहा ने किया. — कई तरह के हुए खेल — प्रतियोगिता में बी वन से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया. जिसमें उंची कूद, लंबी कूद, खोखो, कबड्डी, गोला फेंक, रिले रेस, चार सौ मीटर दौड़, एक सौ मीटर, 50 मीटर , कुर्सी रेस, चम्मच गोली रेस, माइंड गेम, मानसिक योग्यता फॉक फाइट आदि खेल कराये गये. खोखो में वर्ग आठ विजेता रहे, कबड्डी में वर्ग दशम, उंची कूद 11 वीं के अमन राज एवं पियूष विजय रहे, लंबी कूद में शुभांगी टू, गोला फेंक में शालिनी भारती, रिले रेस 11वीं के ध्रुव, विवेक एवं ऋशु राज विजयी रहे. माइंड गेम में श्रीमी राज एवं सृष्टि किशोर, मानसिक योग्यता में सौरभ सिंह एवं शिवम कुमार, वर्ग 10 व आठ में विनर रहे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा, कार्यक्रम का संसाधन कविता सोनी व शशांक शुभम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आशा झा ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता हेतु विद्यालय के सभी समर्पित शिक्षक समूह एवं सहयोगी कर्मचारीगण को प्राचार्य ने अभार व्यक्त किया. विद्यालय प्रबंधन ने पीआइआइ खेल प्रशिक्षक प्रदीप हाजरा का धन्यवाद दिया कि उन्होंने छात्रों के खेल के प्रति जागरूकता और रूझान पैदा किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों अभिभाभवक उपस्थित थे.
जब तक मंजिल न मिले पीछे मुड़ कर मत देखना
जब तक मंजिल न मिले पीछे मुड़ कर मत देखना फोटो – मधेपुरा 07 – 08 कैप्शन – विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते एसपी और प्रमाणपत्र दिखाते बच्चे – स्थानीय होली क्रॉस स्कूल चकला चौक मधेपुरा में खेल कूद कार्यक्रम में एसपी ने कहा – दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में कई तरह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement