बिहारीगंज : प्रखंड के उच्च विद्यालय बभनगामा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर के तत्वावधान में नवोदय प्रवेश परीक्षा से पूर्व जांच परीक्षा ली गयी. जिसमें मानसरोवर ज्ञान निकेतन तुलसिया, पारामाउंट स्कूल बभनगामा, मिथिला पब्लिक स्कूल बिहारीगंज, बुनियादी स्कूल बभनगाम एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पररिया के 90 छात्र – छात्रा इस परीक्षा में सम्मलित हुए.
परीक्षा शांतिपूर्ण ली गयी. केंद्राधीक्षक प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार, बजरंग कुमार, विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, मान सरोवर के निदेशक प्रमोद कुमार, पारामाउंट के निदेशक राजु खां, मिथिला पब्लिक स्कूल के निदेशक रतन कुमार झा, बुनियादी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.