इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी – उदाकिशुनगंज प्रखंड स्थित रहटा फनहन पंचायत का मामला -वार्ड संख्या पांच की वार्ड सदस्य ने सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप – बीडीओ को दिया आवेदन, कहा-गलत तरीके से तैयार हुई है सूची प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत में इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. वार्ड संख्या पांच की वार्ड सदस्य बीबी मुन्नी ने बीडीओ और एसडीओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन के आलोक में बीडीओ ने कार्रवाई की बात कही है. बीडीओ को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रतीक्षा सूची में वैसे लोगों को शामिल है जो वार्ड के निवासी नहीं है. सूची में ऐसे लोगों का नाम दर्ज हैं जिन्होंने पहले भी इंदिरा आवास योजना का लाभ लिया है. वितीय वर्ष 2015- 16 की सूची में भी गड़बड़ी की गई है. गलत ढंग से एडवाइस तैयार किया गया है. ये नहीं हैं वार्ड पांच के वासी वार्ड सदस्य ने आवेदन में कहा है कि वार्ड नंबर पांच के लिए प्रतीक्षा सूची के क्र मांक 45 पर अंकित बीबी नैयत पति मो मुस्तकीम, क्र मांक 85 पर अंकित बीबी फरीदा खातून पिता मो सलाम, क्र मांक 86 पर अंकित बीबी अजबुन पति मो तसलीम, क्र मांक 89 पर अंकित परवीन खातून पति मो शमशेर, क्र मांक 39 पर अंकित बीबी जेबुन पति मो नन्हें आलम, क्र मांक पर 40 पर के बीबी रबीना पति मो रज्जाक, 41 पर अंकित मो मुस्ताफा पिता मो नौसीद, क्र मांक 42 पर अंकित मो अफताब पिता मो तसलीम, 43 पर नाजनी परवीन पिता मो अकरम, 44 पर मो कमरूल पिता मो मकसूद, 45 पर बीबी माजो पति मो मिठू, क्र मांक 50 पर फिरोजा खातून पति मो साहब उद्दीन, 51 पर मो अनजार नदाफ पिता मु इैलियास नदाफ, क्रमांक 52 पर शमीना खातून पति मो सहुप, क्रमांक 27 पर गुड़िया देवी पति विजय यादव आदि संबंधित वार्ड संख्या पांच के निवासी नहीं हैं. — इन्हें मिल चुका है आवास– सूची में क्रमांक 46 पर अंकित मो मुख्तार पिता मो असीर को वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है. वार्ड सदस्य मुन्नी ने आरोप लगाया है कि प्रतीक्षा सूची बनाये जाने में खेल किया गया है. —- वर्जन—- रहटा फनहन पंचायत के इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. सुपरवाईजर को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद गलत पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.- शशि भूषण कुमार, बीडीओ, उदाकिशुनगंज
इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी
इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में गड़बड़ी – उदाकिशुनगंज प्रखंड स्थित रहटा फनहन पंचायत का मामला -वार्ड संख्या पांच की वार्ड सदस्य ने सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप – बीडीओ को दिया आवेदन, कहा-गलत तरीके से तैयार हुई है सूची प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत में इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement