17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन और उत्साह के बल पर पा सकते हैं उंचाई : एसपी

मधेपुरा : सभी बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं. सच्ची लगन, परिश्रम और उत्साह के बल पर वे उंचाइयों को छूते हैं. शनिवार को स्थानीय किरण पब्लिक स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में एसपी कुमार आशीष छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. किरण पब्लिक स्कूल में समारोह के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया […]

मधेपुरा : सभी बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं. सच्ची लगन, परिश्रम और उत्साह के बल पर वे उंचाइयों को छूते हैं. शनिवार को स्थानीय किरण पब्लिक स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में एसपी कुमार आशीष छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. किरण पब्लिक स्कूल में समारोह के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.

कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान से हुई. इसके बाद एसपी कुमार आशीष ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभा होती है. जरूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की. विद्यालय का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का काम करे.

विद्यालय की निदेशक किरण प्रकाश ने एसपी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल शिवानी सिन्हा एवं साक्षी सिंह को प्रथम, जिया राज को द्वितीय एवं सुशांत राज की टीम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. क्विज कांटेस्ट में गु्रप ए को प्रथम, ग्रुप सी को द्वितीय एवं ग्रुप डी को तृतीय स्थान हासिल हुआ.

ग्रुप ए में मनस्वी, ब्रजेश, आर्यन, संतोष अमन शामिल थे. ग्रुप सी में सौरभ, यशस्वी, स्नेहा, जिया और गुफरान शामिल थे. वहीं ग्रुप डी में साहिल, नेहा, निहाल, सुशांत और चित्रांशु शामिल थे. कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में वर्ग छह के आनंद को बेस्ट स्पीकर का पुरस्कार दिया गया. चित्रकला में अद्भुत प्रदर्शन के लिए नेहा आर्या को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर छात्रा रूचिका सिन्हा, देवस्वी आनंद एवं स्वास्तिक राज ने नृत्य की प्रस्तुति दी. विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने एसपी का धन्यवाद ज्ञापन किया. सफल संचालन के लिए विद्यालय के कर्मियों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें