23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

त्रिवेणीगंज : क्रिसमस का त्योहार ईसाई समुदाय द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव लतौना मिशन, खोरिया मिशन एवं बलजोरा मिशन में मनाया गया. क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्सवी माहौल व्याप्त है. मौके पर गिरजाघरों को आकर्षित तरीके से सजाया गया है. वहीं गौशाले का […]

त्रिवेणीगंज : क्रिसमस का त्योहार ईसाई समुदाय द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव लतौना मिशन, खोरिया मिशन एवं बलजोरा मिशन में मनाया गया. क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्सवी माहौल व्याप्त है. मौके पर गिरजाघरों को आकर्षित तरीके से सजाया गया है. वहीं गौशाले का निर्माण कर प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गयी है.
प्रभु यीशु को जन्म को लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि में गिरजाघरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. लतौना मिशन स्थित गिरजाघर में मध्य रात्रि में प्रधान पादरी फादर विंसेंट फ्रांसिस द्वारा पूजा -अर्चना की गयी. जिसके बाद गिरजाघर में लगे घंटे बजने लगे और पटाके की आवाज से चहुंओर का माहौल उत्सवी हो उठा. प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही विशेषकर ईसाईयों में हर्ष का माहौल व्याप्त है.
शुक्रवार की सुबह गिरजाघरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी गिरजाघर में प्रभु यीशु के दर्शन हेतु लोगों का ताता लगा रहा .
दूत की भविष्यवाणी सच सािबत हुई: ज्ञान प्रकाश
लतौना मिशन के फादर ज्ञान प्रकाश ने प्रभु यीशु के जन्म पर प्रकाश डालते बताया कि ईश्वर के दूत द्वारा की गयी भविष्यवाणी कि एक बालक का जन्म बेथलेहेम नगर में होगा और वह मानव जाति का उद्धार करेगा कि भविष्यवाणी पूर्ण हुयी.
उन्होंने बताया कि उन दिनों कैशर अगस्तस्य ने अपने समस्त साम्राज्य में जनगणना की राजाज्ञा निकाली. साम्राज्य के लोग जनगणना में नाम दर्ज कराने अपने नगर जा रहे थे. पालक पिता जोसेफ दाउद के घरानें और वंशकेथे इसलिए वे गलेलिया के नजरैथ से यहूदिया में दाउद के नगर बैथलेहेम अपनी पत्नी मरियम के साथ पहुंचे. मरियम उस वक्त गर्भवती थी और गर्भ के दिन पूरे हो चुके थे. उन्होंने एक गौशाले में शरण लिया जहां प्रभु यीशु का जन्म हुआ.
मेले जैसा रहा नजारा
क्रिसमस को लेकर लतौना मिशन परिसर में मेले सा नजारा मौजूद था.ईसाई के साथ ही अन्य समुदाय के लोग भी दर्शन हेतु मिशन पहुंच रहे थे.परिसर में कई अस्थायी दुकान भी लगी है जहां विशेषकर महिलाएं व बच्चे मेले का आनंद उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें