17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार : छाया रहा अधिकारियों के लापरवाही का मामला

जनता दरबार : छाया रहा अधिकारियों के लापरवाही का मामला फोटो – मधेपुरा 33,34कैप्शन – फरियादियों की शिकायत सुनते एसपी, कतार में लगे फरियादी प्रतिनिधि आलमनगर,मधेपुरा. प्रखंड में पहली बार जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता […]

जनता दरबार : छाया रहा अधिकारियों के लापरवाही का मामला फोटो – मधेपुरा 33,34कैप्शन – फरियादियों की शिकायत सुनते एसपी, कतार में लगे फरियादी प्रतिनिधि आलमनगर,मधेपुरा. प्रखंड में पहली बार जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में फरयादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान फरियादियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा कतार लगाकर सभी फरियादियों के फरियाद को डीएम मो सोहैल ने सुना एवं पदाधिकारियों पर लगाये आरोप को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को दिया. डीएम के जनता दरबार में मध्य विद्यालय बड़गांव के सेवानिवृत प्रधान शिक्षिका पार्वती देवी ने विद्यालय भवन निर्माण करने के बाबजूद सर्वशिक्षा के कनीय अभियंता पवन कुमार पर एमबी फाइनल करने के लिए डेढ़ लाख रूपया रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. इसपर डीएम ने डीओ मधेपुरा से आवश्यक कार्यवाही कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. पीएचडी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में आलमनगर पूर्वी पंचायत के राजकुमार साह सहित दर्जनों फरियादियों द्वारा राशि उगाही करने के मामले पर डीएम ने पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को जांच कर अविलंब लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही. साथ ही प्रखंड सामन्यवक मो ईम्तियाज आलम को सख्त हिदायत देते हुए मानदेय से पांच हजार की राशि काटने का आदेश दिया. वहीं आलमनगर पूर्वी पंचायत के डीलर सुलेखा देवी पर लाभार्थियों ने सितंबर माह से अनाज नहीं देने सहित डीलर द्वारा मनमानी करने के आरोप पर डीएम ने जांच कर आनाज नहीं देने वाले डीलर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. हालांकि जनता दरबार में जमीन संबंधित, बेदखल सहित राजस्व कर्मचारीयों के द्वारा की जा रही मनमानी का मुद्दा छाया रहा. लगभग दर्जनों फरियादियों ने राजस्व कर्मचारी द्वारा गलत ढंग रसीद निर्गत करने एवं जमाबंदी कायम करने में नजराना मांगने के मुद्दे पर डीएम ने राजस्व कर्मचारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपनी आदत में में सुधार लावे अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. डीएम मो सोहैल ने कर्मचारी द्वारा गलत ढंग से सीलिंग गेरमजरूवा जमीन का रसीद निर्गत करने के आरोप पर सीओ आलमनगर को गेरमजरूआ , सीलींग पट्टाधरी जमीन का सीडी बनाकर कार्यालय को भेजे. वहीं अवर संवेदक उदाकिशुनगंज को सीडी चैक कर जमीन निबंधन कराने का आदेश दिया. डीएम ने फरियादियों द्वारा प्रखंड एवं अंचल में दलाल के द्वारा राशि उगाही करने के मामले पर जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में अविलंब 15 दिनों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. वहीं बेदखल परचाधारी को अविलंब दखल दिलवाने का निर्देश सीओ को देते हुए कहा कि अविलंब अंचल के सभी पर्चाधारीयों को दखल दिलावें. जनता दरबार में दो दर्जन से ज्यादा फरियादियों नें पेंशन योजना के तहत लाभ नहीं देने पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. वही जनता दरबार में ही एस डी ओ उदाशिुनगंज मुकेश कुमार ने मंगली देवी को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना एवं संजय कुमार को विकलांग पेंशन स्वीकृत कर प्रदान किया. इस दौरान डीडीसी मिथिलेश कुमार,एडीएम अबरार अहमद, एडीएम आपदा कन्हैया प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरूण कुमार झा, एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, एडीएम मो कयूम अंसारी,ओएसडी मुकेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रेखा कुमारी, डी ओ बद्री नारायण मंडल, डीएसपी उदाकिशुनगंज रहमत अली, बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, सीडीपीओ उषा रानी, सहित जिला के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी कनीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें