बुनियादी सुविधाएं के प्रति उदासीन सदर अस्पताल फोटो – मधेपुरा – 12 कैप्शन – सदर अस्पताल परिसर में जहां तहां गंदगी फैलाते हैं लोग फोटो – मधेपुरा – 13 कैप्शन – सदर अस्पताल के ओपीडी में टूटा फूटा यूरिनल – इमरजेंसी वार्ड में मूत्रालय नहीं रहने के कारण लोग जहां – तहां मूत्र त्याग के लिए विवश – ओपीडी में बना मूत्रालय भी है टूटा फूटा, नहीं होती है मरम्मत प्रतिनिधि, मधेपुरा. सदर अस्पताल को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सबसे अच्छा माना जाता है. लोग इस उम्मीद से सदर अस्पताल आते हैं कि यहां उनके परिजन का बेहतर इलाज होगा एवं बेहतर सुविधाएं मिलेगी. परंतु लोग जब सदर अस्पताल आते है तो उन्हें यहां की स्थिति कुछ अलग नजर नहीं आती. अगर कुछ फर्क नजर आता है तो लोगों की भीड़. गरीब तो यहीं इलाज के लिए मजबूर हैं लेकिन अन्य लोग यही सोचते हैं कि कहीं अन्य जगह चले गये होते. सदर अस्पताल में लोगों की बुनियादी जरूरतों का अभाव इनके कारण हो सकते है. — इमरजेंसी वार्ड में मूत्रालय है नदारद — सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शौचालय तो है परंतु साफ सफाई व मूत्रालय के अभाव के कारण शौचालय से बदबू आती है. लोग शौचालय के बगल जाने से भी परहेज करते हैं. मूत्रालय नहीं रहने के कारण पुरूष व खास कर महिलाएं को शौचालय को ही मूत्रालय की तरह उपयोग करना पड़ रहा है. वहीं शौचालय के बदबू के कारण ज्यादातर लोग अस्पताल परिसर व भवन की दीवार के ओट का सहारा लेते हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मूत्रालय नहीं रहने से महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के दिनों में तो सदर अस्पताल में आये लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है. वहीं ओपीडी में बना मूत्रालय क्षतिग्रस्त है. — इमरजेंसी में मरीजों के परिजन को बैठने के लिए नहीं है कोई व्यवस्था — जब कोई मरीज इमरजेंसी वार्ड में भरती होते है तो जाहिर सी बात है कि उन्हें अन्य लोगों की भी जरूरत रहती है. परंतु सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के परिजन या मददगार के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें यत्र – तत्र अस्पताल परिसर में खड़ा रहना पड़ता है. जिससे परिजन व मदद गार को परेशानी का सामना करना पड़ता है. — बिजली वायरिंग की स्थिति है दयनीय — सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, बर्न वार्ड आदि में बिजली वायरिंग की स्थिति जर्जर अवस्था में है. टूटे फुटे बिजली के वायरिंग किसी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकते है. परंतु स्वास्थ्य प्रशासन इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाई हुई है. वहीं स्वीचों की स्थिति भी काफी खराब है. कई स्वीच बोर्ड से उखर गये है. मरीज व उनके परिजन बिजली के स्वीच के छूने से भी डरते है. — दवाई एवं सूई की है कमी — सदर अस्पताल में दवाइयों की भारी कमी है. जरूरी दवाइयां अस्पताल में नहीं मिलने पर मरीजों एवं उनके परिजनों को बाजार का रूख करना पड़ता है. विगत कई सप्ताह से एंटी रैबिज इंजेक्शन सदर अस्पताल में कई दिनों से उपलब्ध नहीं है. इसके लिए लोग बाजार पर निर्भर हैं. — कहते है लोग — पुरानी बाजार निवासी मो मुमताज ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है. मरीज परेशान रहते हैं. जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है. कॉलेज चौक निवासी प्रभाकर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल की सदर अस्पताल में नये उपकरण का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. पूर्वी बायपास निवासी रोहित कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल, रेफर अस्पताल अन गया है. साहुगढ़ निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज करवाने से क्या होगा. उपचार के दौरान ज्यादातर दवाई तो बाजार से ही खरीदना पड़ता है. — वहीं पुराना राग — अस्पताल प्रशासन से जब इन बातों का जवाब मांगा जाता है तो उनका वही पुराना राग रहता है. हर बार की तरह इस बार भी सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव सिन्हा ने कहा कि अस्पताल प्रशासन इन सब के प्रति गंभीर है. इन सब चीजों पर जल्द ही सुधार किया जायेगा.
बुनियादी सुविधाएं के प्रति उदासीन सदर अस्पताल
बुनियादी सुविधाएं के प्रति उदासीन सदर अस्पताल फोटो – मधेपुरा – 12 कैप्शन – सदर अस्पताल परिसर में जहां तहां गंदगी फैलाते हैं लोग फोटो – मधेपुरा – 13 कैप्शन – सदर अस्पताल के ओपीडी में टूटा फूटा यूरिनल – इमरजेंसी वार्ड में मूत्रालय नहीं रहने के कारण लोग जहां – तहां मूत्र त्याग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement