बाजार में बिक रही है गेंहू की नकली बीज, किसानों में मचा हाहाकार फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- दस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं निकला गेंहू का पौध प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिले में इन दिनों रब्बी फसल की तैयारी चल रही है. किसान खेतों में गेंहू का बीज बो रहे है, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी खेत में गेंहू का पौध नहीं देख किसान चिंतित है. जिले के सदर प्रखंड के अलावा, गम्हिीरया, सिंहेश्वर, घैलाढ़, शंकरपुर, एवं मुरलीगंज प्रखंड में इस तरह के दर्जनों मामले सामने आये है. खास कर सदर प्रखंड के बालम गढ़िया एवं गम्हरिया प्रखंड के इटवा जिवछपुर गांव में किसानों ने सैकड़ों एकड़ में गेंहू का बीज नहीं निकलने की शिकायत की. बाजार में नकली बीज मिलने से किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है. इस नुकसान से किसानों में हाहाकार मच गया है. किसान संतोष झा, मदन सिंह, पप्पू यादव ने कहा कि बाजार से गेंहू का बीज खरीद कर बोये है. लेकिन दस दिन बीतने को है, खेत में गेंहू का पौध नहीं निकला. इसके बाद खेत में लगाये गये हजारों की लागत बरबाद हो गयी.वहीं बालम गढ़िया के किसानों ने बताया कि मठाई बाजार से बंसल कंपनी का बीज खरीद कर खेत में बोये है. लेकिन नकली बीज रहने के कारण खेत में पौध नहीं निकला है.जिससे सैकड़ों एकड़ खेत अब तक पड़ती है. किसान शंभु प्रसाद यादव, शांति यादव, प्रीतम यादव, सनोज सिंह ने कहा कि हजारों की लागत से गेंहू का बीज बाजार से खरीद कर लाये थे. लेकिन निर्धारित समय पर खेत में गेंहू का पौध नहीं निकलने से हजारों का नुकसान हुआ है. किसानों की इस समस्या को जिला पदाधिकारी मो सौहेल ने गंभीरता से लिया है. — इनसेट —- किसानों के कंधे पर टिका है जिले का विकास: डीएम फोटो- मधेपुरा 15कैप्शन- कृषि मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम व अन्य प्रतिनिधि.मधेपुरा.बीएन मंडल स्टेडियम में गुरूवार को आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि किसानों के कंधे पर जिला का विकास टिका है. उन्होंने कहा कि जिले में सभी संसाधन उपलब्ध है, सिर्फ जरूरत है किसानों को नये तकनीकी से खेती करने की. वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर किसान उन्नत व समृद्ध बन सकते है. उन्होंने कहा कि आगामी 4,5,6 जनवरी को बीएन मंडल स्टेडियम में लोन मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें केसीसी के अलावा गव्य विकास को लेकर किसानों को लोन दिया जाना है. इस लोन मेला का किसान लाभ उठाये. वहीं डीएम ने किसानों को नावार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की बात कही. उद्घाटन के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद यादव, परियोजना निदेशक राजन बालम, जिला उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डा सुनील कुमार सिंह, डा मिथलेश कुमार राय, पंकज चौरसिया, कृषि समन्वयक अमर कुमार सुनील, राजेश कुमार, नवीन प्रसाद सिंह के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, तकनीकी सहायक सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे. —- इनसेट —-नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएम प्रतिनिधि.मधेपुरा.बीएन मंडल स्टेडियम में कृषि मेला के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डीएम मो सोहैल ने कहा कि नकली बीज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं नकली बीज के कंपनी को चिन्हित कर तत्काल उसके बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की शिकायत को गंभीरता से ले. किसानों को जिन दुकानदारों ने नकली बीज बेचा है, उसका लाइसेंस अविलंब रद्ध करें. वहीं बंसल कंपनी के बीज पर बेन लगाने का निर्देश डीएम ने दिया. डीएम ने कहा कि जिले में बंसल कंपनी का बीज नहीं बिकेगा. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि नकली बीज के सभी मामलों की गहराई से जांच करें और त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार के साथ-साथ संबंधित बीज कंपनी के खिलाफ समुचित कार्रवाई करें.
बाजार में बिक रही है गेंहू की नकली बीज, किसानों में मचा हाहाकार
बाजार में बिक रही है गेंहू की नकली बीज, किसानों में मचा हाहाकार फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- दस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं निकला गेंहू का पौध प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिले में इन दिनों रब्बी फसल की तैयारी चल रही है. किसान खेतों में गेंहू का बीज बो रहे है, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement