करंट से बैल की मौत, विरोध में सड़क जाम फोटो – मधेपुरा 05, 06 कैप्शन – करंट से बैल की मौत के बाद ग्रामीणों ने लालपुर – सिंहेश्वर रोड को जाम , करंट लगने के बाद बेहोश परमेश्वर यादव – सीओ के आश्वासन के बाद लोगोंं ने हटाया जाम- इससे पूर्व भी हुई है कई घटनाएं, विभाग से भी की गयी है शिकायत प्रतिनिधि, सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र में सिंहेश्वर से लालपुर सरोपट्टी रोड पर लक्षमीणिया टोला के पास बुधवार की सुबह 33 हजार वोल्ट करंट से एक बैल की मौत हो गयी. वहीं बैलों को लेकर खेत जोतने जा रहे परमेश्वरी यादव करंट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने इस जगह से विद्युत पोल हटाये जाने व मुआवजा की मांग करते हुए सिंहेश्वर-लालपुर रोड को जाम कर दिया. लोगों ने करीब तीन घंटे तक रहे जाम को सीओ के आश्वासन के बाद ही समाप्त किया. जाम के दौरान स्कूल जाने वाले शिक्षकों व बैंककर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार की सुबह लक्षमीणिया टोला निवासी परमेश्वरी यादव अपने बैल को लेकर गेहूं बुआई के लिए खेत की ओर जा रहे थे. पुल के पास से 33 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार के खंभे में लगे स्टेक से जैसे ही बैल का स्पर्श हुआ परमेश्वरी झटका खा कर गिर पड़े. उनके सामने ही एक बैल ने दम तोड़ दिया. उन्होंने जैसे-तैसे दूसरे बैल को बचाया, लेकिन खुद बेहोश हो कर खेत में गिर गये. ग्रामीणों ने उन्हें घर लाया, जहां उनका उपचार किया गया. वहीं दूसरी ओर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इस जगह पर पहले भी हुआ है हादसा- ग्रामीणों का आक्रोश अकारण नहीं था. यहां इसी टोले के रघुनंदन प्रसाद यादव के भैंस की मौत भी बजली की चपेट में आने से हो गयी थी. गांव के ही फुलेंद्र रजक व अनिल यादव ने बताया कि उन्हें भी इसी स्थान पर कई बार करंट लग चुका है. विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीओ ने दिया आश्वासन तो हटा जाम घटना की सूचना के घंटो बाद घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिाकरी जयजयराम ने जाम कर रहे ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन दिया इसके बाद ही जाम समाप्त हुआ. उन्होंने कहा कि बैल का पशुपालन विभाग से पोस्टमार्टम करा के रिपोर्ट सौंपे. इसके बाद आपदा अधिनियम के नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. गरीब की घर में सेंधमारी, चुराये नकदी व जेवरात फोटो – मधेपुरा 07 कैप्शन – सिंहेश्वर में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाई नकदी प्रतिनिधि, सिंहेश्वरसिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरीपुर वार्ड संख्या 13 में वीरेंद्र दास के घर चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और जेवरात व कपड़े चुरा लिये. इस मामले में वीरेंद्र दास ने थाना में आवेदन दे कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. गौरीपुर नहर के पास स्थित मोहल्ले में वीरेंद्र दास का फूस का घर है. मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करने वाले वीरेंद्र पर काफी कर्ज था. उन्होंने बताया कि कर्ज अदायगी के लिए एक दिन पहले ही बाछी बेच दी थी. इससे मिली रकम घर के अंदर चारपायी के नीचे बक्से में रखी थी. इस बक्से में उनकी दिवंगत बेटी के कुछ जेवरात और पत्नी की साडि़यां भी रखी थी. वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार को उनके पिता की तबीयत खराब रहने के कारण उन्हें डाॅक्टर को दिखाने मधेपुरा चले गये थे. रात वहीं रहे थे. सोमवार की देर रात चोर ने पीछे से सेंधमारी कर घर से बक्सा निकाल लिया. सुबह उठने पर बक्सा गायब देखा तो होश उड़ गये. काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. खाली बक्सा रामपुर बाध में मिला. इस बारे में पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने संदेह जताया है कि चोर आसपास का ही था इसलिए उनकी अनुपस्थिति के बारे में जानता था. रेल इंजन कारखाना के लिए राशि आवंटन पर हर्षप्रतिनिधि, सिंहेश्वर मधेपुरा में विद्युत रेल इंजन कारखाना के लिए राशि आवंटित किये जाने पर एनडीए के घटक दल रासलोपा के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. रासलोपा के प्रदेश महासचिव इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डु ने कहा कि सरकार के इस कदम से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा. सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता, गौतम सिंह, गणेश गौरव, छात्र संघ जिलाध्यक्ष उज्जवल यादव, विवि अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, मनोज कमार मेहता, पवन मेहता, अजय कुमार, अरविंद कुमार मेहता, कृपानंद कुमार, शंभु मेहता सहित दर्जनों नेता ने हर्ष जताया.
BREAKING NEWS
करंट से बैल की मौत, विरोध में सड़क जाम
करंट से बैल की मौत, विरोध में सड़क जाम फोटो – मधेपुरा 05, 06 कैप्शन – करंट से बैल की मौत के बाद ग्रामीणों ने लालपुर – सिंहेश्वर रोड को जाम , करंट लगने के बाद बेहोश परमेश्वर यादव – सीओ के आश्वासन के बाद लोगोंं ने हटाया जाम- इससे पूर्व भी हुई है कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement