28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने धान खरीद केंद्र का किया शुभारंभ

डीएम ने धान खरीद केंद्र का किया शुभारंभ फोटो – मधेपुरा 15 कैप्शन – घैलाढ़ में धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करते डीएम – पैक्स के कार्यप्रणाली की जिला प्रशासन करेगा निगरानी – कार्यप्रणाली में पूर्णतया बरती जायेगी पारदर्शिता प्रतिनिधि, घैलाढ़, मधेपुराप्रखंड में किसानों द्वारा उपजायी गयी धान पैक्सों में खरीद की राह आसान कर […]

डीएम ने धान खरीद केंद्र का किया शुभारंभ फोटो – मधेपुरा 15 कैप्शन – घैलाढ़ में धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करते डीएम – पैक्स के कार्यप्रणाली की जिला प्रशासन करेगा निगरानी – कार्यप्रणाली में पूर्णतया बरती जायेगी पारदर्शिता प्रतिनिधि, घैलाढ़, मधेपुराप्रखंड में किसानों द्वारा उपजायी गयी धान पैक्सों में खरीद की राह आसान कर दी गयी है. रविवार को डीएम मो सोहैल ने प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआइ स्थित धान खरीद केंद्र का शुभारंभ किया. फीता काट कर शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि मौके पर कहा कि पैक्स को धान खरीद के लिए सहकारिता निगम द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इस बार किसान से धान खरीद प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. पैक्स एवं व्यापार मंडल किसानों से धान खरीद कर राज्य खाद्य निगम को तैयार चावल की आपूर्ति करेंगे. उन्होंने बताया कि पैक्स अगर किसी किसान का धान नहीं खरीद करें तो विभाग को शिकायत करें. विभाग भी इसकी मॉनिटरिंग करेगा. धान खरीद की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. धान खरीद की राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जायेगी. किसानों को राशि के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है. डीएम ने बीएओ जयजंत रजक को हिदायत दी कि रबी पटवन को लेकर शीघ्र आवेदन लें. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, अंचलाधिकारी सतीश कुमार, एसएफसी के जिला प्रबंधक नौशाद अहमद खां, कार्यपालक सहायक विद्यानंद कुमार, कृषि समन्वयक दिवाकर चौधरी, अजीत कुमार, कृषि सलाहकार विपिन पासवान, बैजनाथ कुमार, सुमन कुमार, निलानंद जी, किसान तेजेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, सुरेश यादव, रामविलास कुमार, विमल मेहता, विजय मेहता, संजीव मेहता, रामकुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे. गौरतलब है कि इस वर्ष सरकार द्वारा धान खरीद की प्रतीक्षा किसान विगत एक महीने से कर रहे थे. विलंब से धान खरीद शुरू किये जाने के कारण पचास फीसदी किसान अपना धान व्यापारियों के हाथों कम कीमत पर बेच चुके हैं. लेकिन अब धान खरीद शुरू किये जाने से किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें