मां मुंद्रिका देवी स्मृति फुटबॉल मैच आज मधेपुरा़ मां मुंद्रिका देवी की स्मृति में जिला स्तरीय फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह मैच मधेपुरा बनाम सहरसा के बीच रविवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में दो बजे दिन से होना तय है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पत्रकार डा देवाशीष बोस ने बताया कि यह मैच जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार तथा यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है. फुटबॉल मैच के उपरांत विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी तथा सभी खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मधेपुरा के जिलाधिकारी मो सोहैल तथा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष और ब्रजनंदन प्रसाद का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. उद्घाटनकर्त्ता ब्रजनंदन प्रसाद की धर्म पत्नी और मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की माता मुंद्रिका देवी की स्मृति में यह मैच आयोजित किया गया है. इस मैच के दौरान दर्शकों से संग्रहित राशि चेन्नई के बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ जिलाधिकारी, मधेपुरा के माध्यम से प्रधान मंत्री राहत कोष, नई दिल्ली के लिए भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
मां मुंद्रिका देवी स्मृति फुटबॉल मैच आज
मां मुंद्रिका देवी स्मृति फुटबॉल मैच आज मधेपुरा़ मां मुंद्रिका देवी की स्मृति में जिला स्तरीय फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह मैच मधेपुरा बनाम सहरसा के बीच रविवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में दो बजे दिन से होना तय है. कार्यक्रम के मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement