12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में नहीं बिजली, ग्रामीण परेशान

जीतापुर : कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत ग्राम टेंगराहा परिहारी के टैंगराहा गांव में आज भी लोग बिजली से वंचित हैं. कई वर्ष बीत जाने के बावजूद टैंगराहा गांव में बिजली नहीं है. प्राप्त जानकारी अनुसार प्रखंड के टैंगराहा पश्चिम में बिजली नहीं पहुंचने से यहां के ग्रामीण लालटेन युग में जीने को विवश है. चारों दिशाओं […]

जीतापुर : कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत ग्राम टेंगराहा परिहारी के टैंगराहा गांव में आज भी लोग बिजली से वंचित हैं. कई वर्ष बीत जाने के बावजूद टैंगराहा गांव में बिजली नहीं है.

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रखंड के टैंगराहा पश्चिम में बिजली नहीं पहुंचने से यहां के ग्रामीण लालटेन युग में जीने को विवश है. चारों दिशाओं से उपेक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां पर विभाग ने कभी बिजली लगाना मुनासिब नहीं समझा. लगभग दस वर्ष पहले यहां पर पोल, तार ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. मगर एक दिन भी बिजली नहीं पहुंची और धीरे- धीरे तार ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गयी. विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

विभाग ध्यान देती तो आज गांव के लोग बिजली से वंचित नहीं रहते. ग्रामीण विजय कुमार, श्यामल किशोर यादव, मनोज कुमार यादव, राजकुमार यादव, संजय ठाकुर, रोदी ऋषिदेव, बासो ऋषिदेव, राजेश्वर सरदार, जयकृष्ण सरदार, पप्पू रजक ने बताया कि इस गांव में बिजली लगने से पूर्व 20-25 कंजुमर बन थे. इसके बावजूद लोग बिजली की पहुंच से दूर है. अब तो यहां के लोग बिजली की आस भी छोर चुके है. लोगों कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण सबसे ज्यादे रात में बच्चों पढ़ने में परेशानी होती है. साथ ही शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के बहुत से कार्य बाधित हो रहे हैं. वहीं यहां के किसान भी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें