जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पाद मधेपुरा. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरूवार को जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में आयोजित भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में कुमारखंड प्रखंड रानी पटटी निवासी रूप नारायण यादव ने आवेदन देकर कुमारखंड अंचल के विजेंद्र कुमार हल्का नंबर सात के द्वारा अभिलेख उपस्थापित करने के एवज में दस हजार रूपये मांगे जाने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी कुमारखंड के समक्ष दर्ज जमाबंदी नंबर 2695 मौजा बेलाड़ी, थाना नंबर 247/1 के संबंध में जांच प्रतिवेदन मांगने हेतु आवेदन पत्र 05.09.2014 को समर्पित किया था. जिसके आलोक में अंचलाधिकारी द्वारा इससे संबंधित संपूर्ण अभिलेख उपस्थापित करने हेतु 12.03.2015 को आदेश दिये. आवेदन में उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे जब हल्का कर्मचारी विजेंद्र यादव से मिले तो वे अभिलेख उपस्थापित करने के लिए दस हजार रुपये जमा करने कहा. तब अभिलेख जायेगा अन्यथा नहीं जायेगा. उन्होंने जिला पदाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
जनता दरबार में कई मामलों का हुआ नष्पिाद
जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पाद मधेपुरा. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरूवार को जिलाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में आयोजित भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में कुमारखंड प्रखंड रानी पटटी निवासी रूप नारायण यादव ने आवेदन देकर कुमारखंड अंचल के विजेंद्र कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement