25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मजहर इमाम के निर्देश पर 12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मधेपुरा न्यायालय में नौ बेंचों व उदाकिशुनगंज अनुमंडल न्यायालय में तीन बेंचों का गठन किया गया है. जिला विधिक प्राधिकार […]

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मजहर इमाम के निर्देश पर 12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मधेपुरा न्यायालय में नौ बेंचों व उदाकिशुनगंज अनुमंडल न्यायालय में तीन बेंचों का गठन किया गया है. जिला विधिक प्राधिकार के सचिव दशरथ मिश्रा ने बताया कि पांच मैराथन बैठकों में जिले के विभिन्न पदाधिकारियों बार एसोसिएशन व बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गंभीर प्रयास किये गये हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों के मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से तीन हजार नोटिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक हजार नोटिस व विभिन्न बैंकों से एक हजार नोटिस लोगों को भेजे गये हैं. इसके अलावे उपभोक्ता फोरम के 15, उत्पाद विभाग से छह, वन विभाग 23, श्रम विभाग के 22, महिला हेल्प लाइन के 34 व ग्राम पंचायत 34, सुलहनीय आपराधिक वाद से तीन सौ, दुर्घटना वाद से 40 एवं दिवानी वाद से दस नोटिस लोगों को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले बेंच में अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, संध्या कुमार अधिवक्ता, कंचन कुमारी अधिवक्ता शामिल होंगे. इस बेंच में वैवाहिक एवं घरैलू हिंसा एवं महिला हेल्प लाइन से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह बेंच परिवार न्यायालय कक्ष में काम करेगा. दूसरे बेंच में रमण कुमार एडीजे तृतीय, अधिवक्ता दयानंद प्रसाद विमल व दिलीप कुमार वर्मा शामिल होंगे. इस बेंच में मोटर दुर्घटना दावा, जमीन संबंधी मुकदमे, ग्राम पंचायत से संबंधित मुकदमे व सर्टिफिकेट केस से संबंधित मुकदमें निबटाये जायेगे. यह बैंच एडीजे तृतीय के कार्यालय में कार्य करेगा. तीसरे बेच में विरेंद्र कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह शामिल होंगे. इस बेच में भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह बेंच भूतल के बरामदे पर कार्य करेगा. चौथे बेंच में नवीन कुमार ठाकुर, सब जज तृतीय, अधिवक्ता कौशल किशोर सिन्हा एवं सत्येंद्र कुमार मिश्रा शामिल होंगे. इस बेंच में सेंट्रल बैंक से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह बेंच भी भूतल के बरामदे पर कार्य करेगा. पांचवें बेंच में दशरथ मिश्रा सब जज वन, न्यायिक दंडाधिकारी मो फिरोज अकरम एवं अधिवक्ता पंकज कुमार दीपक अधिवक्ता शामिल होंगे. इस बेंच में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक एवं अन्य बैंकों से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह बेंच भी भूतल के बरामदे पर कार्य करेगा. छठे बेंच में सब जज चतुर्थ नीरज कुमार, अधिवक्ता विनोद कुमार विमल एवं धरनीधर प्रसाद सिंह शामिल होंगे. इस बेंच में मनरेगा, फॉरेस्ट, राजस्व, उत्पाद, लेवर से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह एडीजे वन के न्यायालय में कार्य करेगा. सातवें बेंच में मुंशफ कुमार कौशल किशोर, अधिवक्ता अनिल कुमार एवं उमेश पासवान शामिल होंगे. इस बेंच में टेलिफोन, विद्युत, उपभोक्ता फोरम, पानी के बिल से संबंधित विवाद निबटाये जायेंगे. यह बेंच जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अदालत में कार्य करेगा. आठवें बेंच में एडिशनल मुंशफ राजेश प्रसाद, अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा व जय नारायण यादव शामिल होंगे. इस बेंच में आपदा के मुआवजे से संबंधित मामले वाणिज्य, बिक्री कर व रेलवे दावा से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह एडीशनल मुंशफ के न्यायालय में कार्य करेगा. नौंवे बेंच में एसडीजेएम अतुल कुमार पाठक, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योति कुमार कश्यप, अधिवक्ता सुचिंद्र कुमार सिंह शामिल होंगे. इस बेंच में सुलहनीय अपराधिक मामले एवं धारा 107, 144 एवं 145 से जुड़े मामले निबटाये जायेंगे. यह बेंच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कार्य करेगा. उदाकिशुनगंज में तीन बेंच का गठन उदाकिशुनगंज अनुमंडल न्यायालय के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है. पहले बेंच में एसडीजेएम अशोक कुमार अधिवक्ता मोहन कांत ठाकुर एवं नीरज कुमार सिंह उर्फ पिंटू शामिल होंगे. इस बेंच में आपदा के मुआवजे से संबंधित मामले वाणिज्य, बिक्री कर एवं रेलवे दावा से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. दूसरे बेंच में मुंशफ अशोक कुमार द्वितीय अधिवक्ता अशोक कुमार झा एवं कौशल किशोर झा शामिल होंगे. इस बेंच में दिवानी, जमीन से संबंधित मामले, ग्राम पंचायत एवं मनरेगा से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह बैंच मुंशफ के न्यायालय में कार्य करेगा. तीसरे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप कुमार चौधरी अधिवक्ता हीरा नंद झा एवं मनोज शंकर ठाकुर शामिल होंगे. इस बेंच में सुलहनीय आपराधिक मामले एवं धारा 107, 144 एवं 145 से जुड़े मामले निबटाये जायेंगे. विधिक प्राधिकार के अध्यक्षक मजहर इमाम ने लोगों से अपील किया है कि वे भारी से भारी संख्या में शनिवार को आ कर इस राष्ट्रीय आयोजन का लाभ उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें