पीडब्लुडी की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का आग्रह — नगर परिषद वार्ड नंबर 14 के पार्षद ध्यानी यादव ने डीएम को दिया आवेदन — — पीडब्लूडी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी अतिक्रमण कर कर लिया भवन निर्माण — प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने डीएम मो सोहैल को आवेदन देकर वार्ड नंबर 14 स्थित पीडब्लूडी और बिहार सरकार की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने का मांग की है. दिये गये आवेदन में वार्ड पार्षद ने कहा है कि जिलाधिकारी आवास से पूरब केबी विमेंस कॉलेज से उत्तर नदी किनारे दो एकड़ से ज्यादा जमीन पीडब्ल्यू विभाग की है. जिसे भागलपुरी सड़क से जाना जाता है. उक्त जमीन पर पीडब्ल्यूडी के अवकाश प्राप्त कर्मचारी जनेश्वर प्रसाद यादव और उनकी शिक्षिका पुत्री प्रार्थना कुमारी गलत रूप से अतिक्रमित कर घर बना लिये है. इस घर को किराये पर लगा कर भाड़ा वसूला किया करते हैं. अतिक्रमण हटाये जाने की बात करने पर उल्टा झूठा मुकदमा में फंसा देने और जान से मारने की धमकी देते है. वार्ड पार्षद ने कहा है कि इससे पूर्व भी जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. लेकिन समाहरणालय के कार्यालय में आवेदन को दवा कर रख दिया जाता है. वहीं वार्ड पार्षद ने बताया कि वर्ष 2014 में इस अतिक्रमण के बाबत जिला राजस्व शाखा के अपर समाहर्ता ने मधेपुरा अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया था. लेकिन यह आदेश हवा हवाई साबित हुआ.
पीडब्लुडी की जमीन को अतक्रिमणमुक्त करने का आग्रह
पीडब्लुडी की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का आग्रह — नगर परिषद वार्ड नंबर 14 के पार्षद ध्यानी यादव ने डीएम को दिया आवेदन — — पीडब्लूडी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी अतिक्रमण कर कर लिया भवन निर्माण — प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने डीएम मो सोहैल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement