टूर्नामेंट में डुमरिया की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड आमारी खेल मैदान पर मां छठ क्रि केट क्लब के तत्वावधान मे आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डुमरिया ने 99 रन से जीत लिया. पहले दिन का मैच डुमरिया बनाम दिग्घी के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर डुमरिया ने 20 ओवर मे चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाया. जवाब में दिग्घी ने 12़5 ओवर मे 78 रन पर ऑल आउट हो गया. आयोजित मैच का उद्घाटन शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार एवं राजकीय कृत विद्यालय आमारी के एचएम आभा कुमारी ने संयुक्त रूप से किये. मौके पर श्रीकुमार ने कहा कि युवाओं मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे विश्वास के साथ दिखाने की जरूरत है. खिलाडि़यों को खेल व अनुशासन के साथ बेहतर शिक्षा भी जरूरी है. वही एचएम आभा कुमारी ने बताया कि आमारी के ऐतिहासिक मैदान से एक ऐसे खिलाडी़ उभड़े, जो राष्ट्र स्तर पर अपने जिले का नाम रौशन करें. निर्णायक के रूप मे अंकु आनंद, धरवेंद्र और उद्घोषक दिग्य विजय सिंह एवं पिंटू अपनी अह्म योगदान दिया. मौके पर वार्ड सदस्य सिकेंद्र मंडल, शिक्षक अरूण यादव, रामानंद यादव, कुलदीप राम, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, मुकेश, अमित, रमण, देवन भी मौजूद थे.
टूर्नामेंट में डुमरिया की टीम विजयी
टूर्नामेंट में डुमरिया की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड आमारी खेल मैदान पर मां छठ क्रि केट क्लब के तत्वावधान मे आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच डुमरिया ने 99 रन से जीत लिया. पहले दिन का मैच डुमरिया बनाम दिग्घी के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर डुमरिया ने 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement