Advertisement
महीनों से एंबुलेंस खराब, विभाग उदासीन
शंकरपुर : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक एंबुलेंस है. जो महीनों से खराब पड़ा हुआ है. जिस कारण यहां रोगियों को खासे परेशानी का सामना करना पर रहा है. इमरजेंसी के वक्त मरीजों को यदि सदर अस्पताल रेफर किया जाता है तो गाड़ी के लिए मरीजों इधर उधर भटकना पड़ता है. वहीं […]
शंकरपुर : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक एंबुलेंस है. जो महीनों से खराब पड़ा हुआ है. जिस कारण यहां रोगियों को खासे परेशानी का सामना करना पर रहा है. इमरजेंसी के वक्त मरीजों को यदि सदर अस्पताल रेफर किया जाता है तो गाड़ी के लिए मरीजों इधर उधर भटकना पड़ता है.
वहीं प्रसव पीड़ा वाले मरीजों को घर से लाने और पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं रहने के कारण परिजनों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है. एवं प्राइवेट वाहन वालों के द्वारा औने पौने किराया वसूल किया जाता है. साथ ही प्राइवेट गाडि़यों में डॉक्टरी सुविधा नहीं होने के कारण आकस्मिक मरीजों के साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लगभग एक महीने से एंबुलेंस खराब रहने के कारण मरीज परेशान है. खास कर क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जहां गाडि़यों की सुविधा नहीं है.
मरीज किसी तरह पीएचसी पहुंच रहे है. पीएचसी केंद्र के अंदर इलाज रत मरीज के परिजन ने बताया कि गांव से किसी तरह पीएचसी पहुंचे है. और अपने मरीज को इलाज के लिए भरती करवाया. वहीं वेजू मंडल, दिलीप यादव, कुमोद कुमार, बमबम यादव ने आरोप लगाते हुए कहा की आपात कालीन सेवा देने वाले एंबुलेंस एक माह से अधिक समय से खराब होकर गैरेज में परा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement