जिले में ठंड का बढ़ गया प्रकोप प्रतिनिधि, मधेपुराघने कोहरे के बीच बहती हवा के कारण मौसम का पारा मंगलवार को गिर कर 13 डिग्री पर पहुंच गया. मंगलवार की सुबह शुरू हुए सर्द हवा के बीच ठंड सूर्य ढ़लते ही लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. जिले में विगत शनिवार से ही ठंड का कहर शुरू हो गया है. इलाके का न्यूनतम तापमान जहां 13 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री था.इस ठंड में बड़े – बुजुर्ग व छोटे छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों एवं बुढ़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर सुबह व शाम में घने कोहरे के कारण सड़क पर आवागमन बाधित रहा. इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका से लोग आशंकित रहे. ठंड में बरतें सावधानी – गर्म कपड़े का प्रयोग करे- गर्म भोजन का उपयोग करें- ज्यादा ठंड में अलाव का सेवन करें – गर्म पानी से स्नान करें- पानी को उबाल कर पीए – खुले बदन बाहर न निकले – बुढ़े एवं बच्चे ठंड में नहीं घूमे उलेन कपड़ों की बढी मांग:कड़ाके की ठंड में शहर के ब्रांडेड कपड़ों की दुकान में उलेन कपड़ों की मांग बढ गयी है. रेडिमेड दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. उलेन कपड़ों में खास कर जैकेट, स्वेटर, मंकी टोपी की मांग अधिक है. शहर स्थिति विभिन्न कंपनी के शो रूम में गर्म कपड़े खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.—- इनसेट —-ठंड में लापरवाही बरतने से बढ़ेगी परेशानी प्रतिनिधि.मधेपुरा.बढ़ते ठंड के मददेनजर डॉक्टरों ने उच्च रक्त चाप के मरीजों को सावधान रहने की बात कही है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर बीपी के मरीजों को परेशानी हो सकती है. वहीं स्वस्थ लोग भी ठंड के मौसम में बीपी के मरीज बन जाते है. ठंड में बीपी के मरीजों को खास एहतियात बरतने की सलाह डॉक्टरों ने दी है.
BREAKING NEWS
जिले में ठंड का बढ़ गया प्रकोप
जिले में ठंड का बढ़ गया प्रकोप प्रतिनिधि, मधेपुराघने कोहरे के बीच बहती हवा के कारण मौसम का पारा मंगलवार को गिर कर 13 डिग्री पर पहुंच गया. मंगलवार की सुबह शुरू हुए सर्द हवा के बीच ठंड सूर्य ढ़लते ही लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. जिले में विगत शनिवार से ही ठंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement