जिले में सड़क व स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ़ : मंत्री फोटो- मधेपुरा कैप्शन- -आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मधेपुरासमाहरणालय परिसर स्थित सभा भवन में आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिले के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान मंत्री ने जिले में सड़क व स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वहां कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. अस्पताल पहुंचने वाले गरीब गुरूबा का इलाज स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर तत्परता के साथ करें. अस्पताल परिसर में रोगियों के साथ मानवता का परिचय देकर उनके दुख दर्द को दूर करने में महती भूमिका निभाये. यह सरकार गरीबों की सरकार है. गरीबों के साथ भेदभाव करने वाले कर्मियों को अब बख्शा नहीं जायेगा. सरकारी कार्यालय खास कर स्वास्थ्य विभाग में इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना होगा. इसके अलावा मंत्री ने बिजली विभाग की शिकायतों को दूर करने का निर्देश विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. सड़क से संबंधित विषयों पर कार्यपालक अभियंता को पानी टंकी से दुर्गा स्थान चौक तक सड़क निर्माण की अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश मंत्री ने दिया. वहीं मुरलीगंज प्रखंड के नाढ़ी पंचायत के पुनर्वास योजना से संबंधित कुल 159 लाभार्थियों को पुनवार्सित करने के लिए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया. सदर प्रखंड के अंतर्गत मलिया गांव की महादलित टोला में चापाकल लगाने की आवश्यकता को देखते हुए मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिले में सरकार के अन्य योजनाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य के प्रति पदाधिकारी व कर्मी सजग रहे. बैठक में प्रभारी डीएम के अलावा एडीएम आपदा, डीडीसी, सभी अंचल अधिकारी, सभी तकनीकी विभाग के अभियंता एवं स्वास्थ्य विभाग से असैनिक शल्य चिकित्सक के पदाधिकारी मौजूद थे.
जिले में सड़क व स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ़ : मंत्री
जिले में सड़क व स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ़ : मंत्री फोटो- मधेपुरा कैप्शन- -आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मधेपुरासमाहरणालय परिसर स्थित सभा भवन में आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिले के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों में चल रहे कार्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement