22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटने से आठ यात्री जख्मी

मधेपुरा : मधेपुरा सहरसा मुख्य पथ एनएच 107 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग मठाही ढाला के समीप शनिवार की अहले सुबह पटना से सहरसा जा रही यात्री बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद कई जख्मी यात्री उपचार के लिए सहरसा चले गये. वहीं आठ […]

मधेपुरा : मधेपुरा सहरसा मुख्य पथ एनएच 107 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग मठाही ढाला के समीप शनिवार की अहले सुबह पटना से सहरसा जा रही यात्री बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद कई जख्मी यात्री उपचार के लिए सहरसा चले गये.

वहीं आठ यात्रियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी जख्मियों को उपचार चल रहा है. जख्मी यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बज कर बीस मिनट पर पटना से रूकमंती ट्रेवल्स बीआर 11 एम 0205 सहरसा के लिए चली थी. बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे.

रास्ते में चालक कई बार बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. मना करने पर यात्रियों को फटकार भी रहा था. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब बस मठाही ढाला रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तो तेज रफ्तार और तीखा मोड़ रहने के कारण रेलवे फाटक के बगल में स्थित पीलर से टकरा कर गडढे में पलट गयी. बस के पलटने के बाद यात्रियों की चिख पुकार सुनकर अगल – बगल के ग्रामीण जुटे और घायल यात्रियों को बस से निकाला. इस दौरान कई जख्मी यात्रियों को लेकर परिजन सहरसा के तरफ चले गये.

वहीं आठ यात्रियों को सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल पहुंचे सहरसा जिला के महेषि थाना क्षेत्र के झिटकी गांव निवासी 70 वर्षीय सिंहेश्वर मुखिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं अन्य यात्री किशोर कुमार, श्याम दास, सिंहेश्वर दास, रजिया खातून, समल मुखिया, रामविलास मुखिया, राम केवल मुखिया आदि का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना की सूचना पर मधेपुरा थाना के अवर निरीक्षक हृदय राम घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों का फर्द बयान दर्ज कर रहे थे. बस के पलटने के बाद बस का चालक और कंडक्टर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें