मुरलीगंज : प्रखंड के डुमरिया मे घोघन महाराज क्रिकेट कल्ब के द्वारा आयोजित क्रि केट मैच का उद्घाटन जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ ने किया़ मौके पर बौआ ने कहा कि अनुशासन और आपसी एकता का मिशाल है क्रिकेट, जो सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर क्रिकेट मैदान मे प्रदर्शन करते है.
उद्घाटन मैच रामपुर बनाम डुमरिया के बीच खेला गया़ जिसमे डुमरिया ने बैटिंग करते हुए 238 रन का लक्ष्य रामपुर को दिया़ डुमरिया ने लड़खराती पारी खेलते हुए 137 रन बनाएं. इस प्रकार डुमरिया ने टूर्नामेंट में अपना जगह सुनिश्चित कर लिया. मेन ऑफ द मैच ब्रजेश कुमार घोषित किया गया.
मैच के निर्णायक की भूमिका ऋतुराज एवं उद्घोषक रजनीश कुमार ने निभाई. मौके पर सिंहेश्वर जिप सदस्य उपेंद्र राम, कृष्ण मोहन यादव, वकील यादव, संदीप यादव, मनबोध यादव, कैलास यादव, अंकेश यादव, ब्रहमदेव यादव, उपेंद्र कामत, पप्पू यादव, सोनू कुमार, नीतीश कुमार भी मौजूद थे.