19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम विवाह कर धोखा देना वाला पति गया जेल

प्रेम विवाह कर धोखा देना वाला पति गया जेल — तीन वर्ष पूर्व कोर्ट मैरेज कर पत्नी को भागलपुर के लॉज में रख कर करवा रहा था पढ़ाई — परिजनों के दबाव में पत्नी मानने से किया इनकार — विवाहिता ससुराल पहुंच कर समाज से लगायी न्याय की गुहार, ससुराल में रहना चाहती थी प्रतिनिधि, […]

प्रेम विवाह कर धोखा देना वाला पति गया जेल — तीन वर्ष पूर्व कोर्ट मैरेज कर पत्नी को भागलपुर के लॉज में रख कर करवा रहा था पढ़ाई — परिजनों के दबाव में पत्नी मानने से किया इनकार — विवाहिता ससुराल पहुंच कर समाज से लगायी न्याय की गुहार, ससुराल में रहना चाहती थी प्रतिनिधि, चौसा पति की बेवफाई से परेशान एक विवाहिता खुद ससुराल पहुंच कर अपने सास ससुर से न्याय की गुहार लगायी तो सास ससुर ने उल्टे पहचानने से इनकार करते हुए शादी की बात को भी झूठलाने लगे. जब सामाजिक लोगों ने पहुंच कर उचित न्याय किया तो सुसराल वाले अपने दहेज लोलुप्ता स्वभाव के कारण समाज के निर्णय को भी मानने से इनकार कर दिया. परेशान विवाहिता चौसा थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवायी और पुलिस ने उसके पति को तत्काल हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. हालांकि मामले का पटाक्षेप संभव नहीं हो सका. विवाहिता अपने माता पिता के साथ मायके लौट गयी है. जानकारी अनुसार चौसा चौसा पश्चिमी पंचायत के सहोरा टोला निवासी परमानंद मंडल के पुत्र आदित्य रंजन उर्फ नरोत्तम कुमार एयर फोर्स में कार्यरत है. नारोत्तम का ननिहाल खगडि़या जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव में है. ननिहाल आने जाने के क्रम में नरोत्तम का करीब पांच वर्ष पूर्व अपने ननिहाल के पड़ोसी राजेश कुमार रौशन की पुत्री खुशबू कुमारी प्रेम संबंध हो गया था. जॉब मिलने के बाद नरोत्तम खुशबू के साथ कोर्ट मैरेज कर खुशबू को भागलपुर के एक हॉस्टल में रख कर पढ़ा भी रहा था. इस दौरान खुशबू कई बार नरोत्तम के घर चौसा भी आयी थी. लेकिन नरोत्तम के परिजन इस शादी को खुले रूप से मानने के लिए तैयार नहीं थे. बीते कुछ दिनों से नरोत्तम के व्यवहार में हुए परिवर्तन को देख कर खुशबू अपने ससुराल में रहने का मन बना ली. बुधवार को वह अपने ससुराल पहुंच कर घर में रहना चाहा तो पति सहित अन्य परिजनों ने शादी की बात को नकारते हुए खुशबू को घर में घुसने से रोक दिया. खुशबू के पहल पर स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक कर सामाजिक पंचायत की. पंचायत में निर्णय लिया गया कि खुशबू नरोत्तम की पत्नी है और इसे घर में रखा जाय. लेकिन खुशबू के ससुराल वालों ने सामाजिक पंचायत को ठुकराते हुए अपने जिद पर अड़े रहे. इस दौरान खुशबू के माता पिता भी चौसा पहुंच गये. गुरूवार को खुशबू ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खुशबू के पति नरोत्तम को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने भी सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन दहेज लोलुप परिजन मानने तैयार नहीं हुए. थानाध्यक्ष ने खुशबू के आवेदन पर कांड संख्या 134/15 दर्ज कर नरोत्तम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं खुशबू अपने माता पिता के साथ मायके चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें