बैंक के सामने सब्जी बाजार से बुजुर्ग परेशान फोटो – मधेपुरा 22कैप्शन – बैंक के मुख्य द्वार के सब्जी बाजार फोटो – मधेपुरा कैप्शन – 26 जालेश्वर राय, 25 मो अकल हुसैन, 27 रामकृष्ण यादव, 24 कमलेश्वरी यादव, — बैंक के पास नहीं है पार्किं ग के लिए पर्याप्त जगह — — उपभोक्ता मजबूरी में सड़क पर बाइक खड़ी कर करते है बैंक का काम — — मुख्य गेट के सामने लगने वाले सब्जी बाजार के कारण बुजुर्गों को बैंक जाने में होती है परेशानी — प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने सब्जी बाजार सजने से बैंक जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पार्किंग की समस्या से जूझ रहे इस शाखा के कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है. हालांकि बैंक प्रबंधन उपभोक्ताओं की परेशानी और सड़क जाम की समस्या का ठिकरा पूरी तरह सब्जी बाजार पर फोड़ते है. ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक में प्रतिदिन सैकड़ों उपभोक्ताओं का आना जाना होता है. शाखा के परिसर में ही बैंक का एटीएम सेंटर भी संचालित है. जिस कारण उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में पहुंच जाती है. वहीं बैंक के पास पर्याप्त पार्किंग स्थल नहीं रहने के कारण बैंक के उपभोक्ता अपनी बाइक और कार सड़क किनारे खड़ा कर काम करने के लिए मजबूर है. लेकिन उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में बैंक प्रबंधन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. वर्तमान समय में बैंक के पेंशन धारियों से लाइफ सर्टिफिकेट जमा लिया जा रहा है. जिस कारण बुजुर्ग उपभोक्ताओं का बैंक आना जाना लगा हुआ है. लेकिन मुख्य गेट पर मोटरसाइकिल की कतार और सब्जी बाजार रहने के कारण बुजुर्ग उपभोक्ता परेशान हो रहे है. सोमवार को एक पेंशन धारी उपभोक्ता बैंक के मुख्य गेट के सामने लगने वाले बाइक के कारण जमीन पर गिर गये थे. बुजुर्ग की धोती मोटरसाइकिल के साइलेंसर से फस गयी थी. लेकिन विडंबना देखिए ऐसी घटना के बावजूद बैंक प्रशासन उपभोक्ताओं के सुविधा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. — कहते है उपभोक्ता — मौरा झरकाहा निवासी बुजुर्ग बैंक उपभोक्ता कमलेश्वरी यादव कहते है कि महत्वपूर्ण बैंक रहने के बावजूद मुख्य द्वार पर जाम की स्थिति है. गेट पर लगने वाले बाइक के कारण अक्सर आने जाने में परेशानी होती है. बैंक अधिकारियों को कहने के बावजूद व्यवस्था जस की तस है. सुखासन निवासी बुजुर्ग बैंक उपभोक्ता रामकृष्ण यादव कहते हैं कि बैंक के मुख्य द्वार पर जाम और भीड़ भार रहने के कारण अक्सर पैसा लेकर जाने आने में डर लगता है. भीड़ का फायदा अक्सर उच्चके उठाते है. बैंक उपभोक्ताओं के प्रति गंभीर नहीं है. कोरिहार तरावे निवासी बुजुर्ग बैंक उपभोक्ता जालेश्वर राय कहते है कि बैंक के अंदर बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. कभी कभी राशि जमा करने के दौरान मजबूरी में बैंक के फर्श पर बैठते है. मुख्य गेट पर लगा जाम परेशान करने के जैसा है. इसलाम पुर निवासी बुजुर्ग बैंक उपभोक्ता मो अकल हुसैन कहते है कि बैंक के मुख्य द्वार के आगे लगने वाले सब्जी बाजार के कारण आने जाने में परेशानी होती है. एटीएम मशीन तक जाना मुसीबत है.
BREAKING NEWS
बैंक के सामने सब्जी बाजार से बुजुर्ग परेशान
बैंक के सामने सब्जी बाजार से बुजुर्ग परेशान फोटो – मधेपुरा 22कैप्शन – बैंक के मुख्य द्वार के सब्जी बाजार फोटो – मधेपुरा कैप्शन – 26 जालेश्वर राय, 25 मो अकल हुसैन, 27 रामकृष्ण यादव, 24 कमलेश्वरी यादव, — बैंक के पास नहीं है पार्किं ग के लिए पर्याप्त जगह — — उपभोक्ता मजबूरी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement