चौसा : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रही जीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को जागरूकता की जा रही है. इसी योजना को लेकर चौसा के प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को जीविका मित्रों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक भूषण कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समन्वयक इकाई मधेपुरा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, लेखापाल कृष्ण कुमार राय, सामुदायिक समन्वयक अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण सत्र में बताया कि जीविका मित्र को अपने बुक्स ऑफ रिकार्ड की जानकारी अवश्य होनी चाहिए.
इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण में ध्यान पूर्वक से सीखना व समझना होगा. उन्होंने बताया यह कार्यक्रम आगामी पांच दिसंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण सत्र में महिलाएं काफी संख्या में उपस्थिति थी. ब्लॉक मल्टीपरपस भवन में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ के दिन 35 जीविका कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान जीविका को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी गयी. मौके पर सरिता देवी, रंजना देवी, अंजु कुमारी, रूबेदा खातून, नीलू कुमारी,फरहद खातून आदि मौजूद थे.