25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी आइएएस आकादमी में सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

मधेपुरा : एक तरफ जहां उच्च शिक्षा का बड़े पैमाने पर व्यवसायी करण हो रहा है. ऐसे में अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन होना समाज को एक नई सोच प्रदान करता है. जिस समाज में हम पले बढ़े उस समाज के लिए कुछ खास करना हमारे व्यक्तित्व में निखार लाता […]

मधेपुरा : एक तरफ जहां उच्च शिक्षा का बड़े पैमाने पर व्यवसायी करण हो रहा है. ऐसे में अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन होना समाज को एक नई सोच प्रदान करता है. जिस समाज में हम पले बढ़े उस समाज के लिए कुछ खास करना हमारे व्यक्तित्व में निखार लाता है.

रविवार को कोसी आइएएस आकादमी में सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उपरोक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव चिकित्सक डाॅ अरुण मंडल ने कही. उन्होंने सफल छात्रों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर रहना है. छात्र दिल से अध्ययन करें.

सफलता उनके कदम चूमेंगी. ज्ञात हो कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नि:शुल्क संचालित कोसी आइएएस अकादमी के दस में से छह छात्रों ने पीटी की परीक्षा में सफलता हासिल किया है. इन सफल छात्रों के हौसला अफजाही को लेकर कोचिंग परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अकादमी के संचालक डा प्रवेज अख्तर ने कहा कि इस संस्था का मुख्य उदेश्य, अभाव ग्रस्त मेधावी बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाना है.

संस्था वर्ग सात से लेकर एमए तक के छात्रों को नि:शुल्क अध्ययन के लिए प्रेरित करती है. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ने छात्रों को सफलता का गुर बताते हुए कहा कि कमीशन की तैयारी में टेक्सट बुक का अध्ययन महत्वपूर्ण है.

मौके पर छात्रों को पुरस्कृत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रूपेश कुमार ने कहा कि तैयारी के दौरान छात्र अपनी कमियों को जाने और उसे दूर करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

मौके पर अन्य कई बुद्धिजीवियों ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया. इस दौरान सफल अभ्यर्थी संतोष कुमार, इंद्रभूषण, मुकेश कुमार, मो सब्बीर आलम, रूपेश कुमार और अजीत को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें