चौसा : चौसा मुख्यालय के अरजपुर पूर्वी पंचायत के मनोहरपुर वार्ड नंबर दो में आज सुबह दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के बारह लोग जख्मी हो गया. ज्ञात हो कि मनोहरपुर गांव में नौ धूर जमीन को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे थे. बावजूद दोनों पक्षों के पास 2014 – 15 का लगान रसीद भी है.
एक पक्ष के लोग रामदेव मंडल, रीना देवी, गुलाबी देवी, अयोध्या मंडल, गुरूचरण मंडल, चीचो मंडल का दावा है कि यह जमीन मैने 1989 ई में खरीदा है. तब से रसीद कटवा रहा हूं. पहले पक्ष के लोगों का कहना है कि गुरुवार की सुबह जब जमीन पर गये तो दूसरे पक्ष के लोग पप्पू कुमार, विनोद मंडल, जितेंद्र कुमार, विमला देवी, पवन कुमार आदि घर बना कर गाय बांध रहा है. पहले पक्ष के लोग ने कहा कि यह मेरी जमीन है तुम घर कैसे बना लिये.
दोनों पक्ष में विवाद होने लगा और मारपीट भी हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.जिसका इलाज चौसा के पीएचसी में किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल लोग खतरे से बाहर है. वहीं दूसरे पक्ष के पप्पू कुमार, विनोद मंडल ने बताया कि उनलोगों के द्वारा घर और धान के पुआल में आग लगा दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर लिया गया है. माले की जांच की जा रही है.
नाला का पानी बहाने को लेकर मारपीट, आठ घायल प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड के फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह में नाला का पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट में आठ लोग बूरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह मनोज साह एवं कोकन साह के बीच रास्ते पर नाला का पानी बहाने को लेकर गुरुवार की सुबह बहस होने लगी.
उक्त बात को लेकर दोनों पक्षों में बात मारपीट तक पहुंच गयी. मारपीट के दौरान दानों पक्ष के आठ लोग बूरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना स्थानीय ओपी को दिया. मौके पर ओपी अध्यक्ष जटाशंकर खां पुलिस बल को भेज कर घटना जानकारी ली. वहीं दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए सभी घायल को चौसा पीएचसी भेज दिया. घायल में एक पक्ष के संजीव साह, गोपाल साह, पप्पू साह, रासमनी देवी एवं दूसरे पक्ष के कोकन साह, पुलिस साह शामिल है. सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है.