मधेपुरा : थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना होने के बाद संबंधित थाना या ओपी अध्यक्ष अविलंब घटना स्थल पर पहुंचें. वरीय पदाधिकारियों को सूचना दें. घटन के बाद कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोताही बरती गयी तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उपरोक्त आदेश मधेपुरा एसपी कुमार आशीष बुधवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित विशेष बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दे रहे थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के आलोक में एसपी ने विशेष बैठक बुलायी थी. बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व में घटित अपराधों की सूची प्रस्तुत की.
साथ ही विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति और अपराध की बिंदुवार समीक्षा की गयी. इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करायें. साथ ही जमानत पर मुक्त हुए अपराधियों की गतिविधि पर विशेष निगाह रखें.
बैठक के दौरान एसपी ने उन अपराधियों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जो अपराधी जमानत पर मुक्त हो कर पुन: अपराध कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि ऐसे अपराधियों की जमानत को रद करने के लिए न्यायालय से गुहार लगायी जायेगी. मुख्यमंत्री जनता दरबार, मानवाधिकार आयोग सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों की अविलंब जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया.
अपराधियों की सक्रियता पर लगाम कसने के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सुपर पेट्रोलिंग, रात्रि व संध्या गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. थाना में संधारित महत्वपूर्ण अभिलेखों को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया गया. भूमि विवाद के मामले में एसपी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मंगलवार को थाना पर जनता दरबार आयोजित कर दोनों पक्ष की उपस्थिति में विवाद के निपटारे का प्रयास किया जाय.
बैठक में एएसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष केबी सिंह, मनीष कुमार, सुमन कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार मुकेश, संजीव कुमार, रवींद्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. चौकीदार को दी तीस हजार की सहायता फोटो – मधेपुरा 35कैप्शन – चौकीदार को सहायता राशि देते एसपी :
मधेपुरा : अरार ओपी क्षेत्र में अगस्त माह में बेलदौर अरार नहर पर अपराधियों की गोली के शिकार बने चौकीदार जयजयराम पासवान को इलाज के लिए पुलिस परिवार की ओर से एसपी कुमार आशीष ने तीस हजार रूपये की राशि प्रदान की. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग एक परिवार की तरह है. यहां सबके सुखदुख में हिस्सा लेने की परंपरा रही है.
जख्मी चौकीदार को विभागीय स्तर पर भी मदद दी जायेगी. तत्काल इलाज के यह राशि उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय योगेंद्र कुमार सिंह, उदाकिशुनगंज डीएसपी रहमत अली, सार्जेंट राजेश्वर सिंह, महिला थानाध्यक्ष प्रमिला आदि उपस्थित थे. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पदाधिकारी हुए
मधेपुरा : विधानसभा चुनाव 2015 को शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर एसपी कुमार आशीष ने बुधवार को एएसपी राजेश कुमार सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया.
मौके पर एसपी ने कहा कि चुनाव चुनौती से कम नहीं था. लेकिन मधेपुरा पुलिस अपनी निष्पक्षता और आम लोगोंं की सहभागिता के कारण सौहार्द्रपूर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न कराने में सफल रही. इस दौरान मुख्यालय डीएसपी योगेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सफल चुनाव के लिए साधुवाद दिया.