राशि उठाव कर नहीं किया गया ढ़लाई काम
मधेपुरा : जिले के ग्वालपारा प्रखंड क्षेत्र बीसबारी पंचायत मे तेरहवीं वित योजना के राशि का बंदर बांट का मामला प्रकाश मे आया है. जानकारी अनुसार बीसबारी पंचायत मे तेरहवी वित्त योजना के अंतर्गत योजना संख्या 1/13,14.मे झझरी मे मो शरीफ के घर से मसजिद गेट तक पीसीसी रोड ढलाई किया जाना था.
लेकिन बगैर काम की ही राशि का उठाव कर लिया गया. जानकारी मिलने पर बीडीओ ग्वालपाड़ा शिवेश कुमार सिंह के द्वारा बीते दिनों स्थल का निरीक्षण कर मुखिया एवं पंचायत सचिव को लिखित नोटिस भी दिया गया. राशि सूद सहित जमा करने का आदेश दिया. लेकिन अभी तक न राशि जमा की गई न काम ही शुरू किया गया.
ग्वालपारा प्रखंड मे अगर तेरहवीं, चौदहवीं एवं मनरेगा योजना की जांच की जाय तो अनेक अनियमितता सामने आने की संभावना बन सकती है .प्रखंड क्षेत्र में कही सोलीग पर मिट्टी नही दी गई तो कही सोलिंग के ऊपर से ही पीसीसी ढलाई कर दिया गया है.