23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर्नामेंट में झरकाहर टीम 36 रन से विजयी

टूर्नामेंट में झरकाहर टीम 36 रन से विजयी शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के मध्य विद्यालय मौरा खाप के खेल मैदान में दिपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शनिवार को फाइनल मैच झरकाहा बनाम मौरा खाप के बीच खेला गया. मैच में झरकाहा […]

टूर्नामेंट में झरकाहर टीम 36 रन से विजयी शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के मध्य विद्यालय मौरा खाप के खेल मैदान में दिपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शनिवार को फाइनल मैच झरकाहा बनाम मौरा खाप के बीच खेला गया. मैच में झरकाहा के टीम ने पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 170 रन बनाया और जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य रखा. मौरा खाप टीम ने दस विकेट खोकर 16 ओवर में मात्र 134 रन बना पाये. झरकाहर टीम ने 36 रन से मैच जीत लिया. मौरा खाप के टीम को उप विजेता घोषित किया गया.ज्ञात हो कि खेल के पहले दिन झरकाहा बनाम मछहा के बीच मैंच खेला गया. मैच में झरकाहा टीम ने मछहा टीम को हरा कर विजयी प्राप्त किया. साथ ही सेमीफाईनल में मौराखाप बनाम शिवनगर के बीच मैच खेला गया. जिसमें मौराखाप ने अपनी जीत दर्ज की. मैच का आयोजन धीरेंद्र यादव के द्वारा किया गया एवं संयोजक के रूप में देवेंद्र प्रसाद यादव थे. विजेता टीम के कप्तान रौशन को सरपंच मीरा देवी के द्वारा कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. वहीं उप विजेता टीम के कप्तान शशिभूषण को मौरा झरकहा के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव एवं पैक्स अध्यक्ष मौरा कवियाही भागवत यादव के द्वारा कप प्रदान किया गया. वहीं अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं मुकेश कुमार को मेन ऑॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया. मौके पर पूर्व मुखिया अरूण यादव, मुखिया पति जवाहर खां, राजेंद्र यादव, सूर्य नारायण राम, गणु डीलर, मनोज पंडीत, वैजू पंडित, विद्यानंन्द ठाकुर, अमरेन्द्र यादव सहित पंचायत के गण्यमान लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें