14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहलवानों ने दंगल में दिखाया दम

मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र में आयोजित अमारी छठ मेला में दूसरे दिन शुक्रवार को बनारस, यूपी, सासाराम, हरियाणा, गोड्डा एवं स्थानीय पहलवानों ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया. पहलवानों ने शाम तक अखाड़े मे अपना करतब दिखाते रहे. मेला कमेटी के अलावे दर्शकों ने भी पहलवानों की दांव पेंच को देखकर इनाम देने से पीछे […]

मुरलीगंज : प्रखंड क्षेत्र में आयोजित अमारी छठ मेला में दूसरे दिन शुक्रवार को बनारस, यूपी, सासाराम, हरियाणा, गोड्डा एवं स्थानीय पहलवानों ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया. पहलवानों ने शाम तक अखाड़े मे अपना करतब दिखाते रहे. मेला कमेटी के अलावे दर्शकों ने भी पहलवानों की दांव पेंच को देखकर इनाम देने से पीछे नहीं हटे. सभी पहलवानों के दाव पेंच का दर्शकों ने जम कर लुत्फ उठाया.

कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आस पास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुटी रही. पूरे शांतिपूर्ण माहौल में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के अंत में मेला कमेटी द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया. कुश्ती का शुभारंभ जिला योजना समिति सदस्य सह नगर पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ ने दो पहलवानों से हाथ मिला कर अखाड़े मे भेज कर किया. प्रत्येक वर्ष की भांति मेला में घोड़ा रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

जो मेला में आये दर्शकों का केंद्र बिंदु बना रहा. रेस प्रतियोगिता में दर्शनों घुड़सवार भाग लिया. वहीं रात्रि में दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला कमेटी के सौजन्य से आरके एक्सट्रा प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया.

प्रोग्राम में महिला व पुरुष कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रोग्राम पेश कर दर्शकों का जम कर मनोरंजन किया. आरके एक्सट्रा प्रोग्राम का उद्घाटन जिप अध्यक्षा मंजु देवी ने किया. मौके पर जिप अध्यक्षा ने मेला आये हुए दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि शांति पूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ कार्यक्रम का आनंद ले.

वहीं मेला मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के लोग मेला में घूमते रहे. मेला मे लगे विभिन्न प्रकार के दुकानों मे लोग रात भर खरीदारी करते नजर आये.

मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रो कृष्णानंद सिंह, श्रीनंदन यादव, नवीन यादव, नारायण दास, अशोक यादव, जदयू नेता कुंदन यादव, संजय यादव, कनचन सिंह, दामोदर यादव, अनमोल यादव, प्रभात रंजन छोटु, सरोज यादव, संतोष पासवान, आशोक साह, रामकुमार रमण, प्रमानंद यादव, बमबम यादव, विजय सहनी, भरत पासवान, विकास यादव, चंदन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें