अधिवक्ता के निधन पर शोक
मधेपुरा : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित वकालतखाना में युवा अधिवक्ता कुमार श्यामल किशोर के असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि गुरुवार को सिंहेश्वर से आने के क्रम में पथराहा के पास अनियंत्रित टेंपू ने श्यामल के बाइक को ठोकर मार दिया.
जिससे स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अधिवक्ता संघ के सचिव कृत्य नारायण यादव ने बताया कि श्यामल किशोर भिरखी मुहल्ले के निवासी थे. उन्होंने 2011 में अधिवक्ता संघ ने अपना योगदान दिया था. वे काफी अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे.
श्यामल अपने पीछे एक पुत्र तथा पत्नी को छोड़ गये. इस दौरान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र झा तथा सचिव कृत्य नारायण यादव ने अपने विचार प्रकट किये.
शोक सभा में अधिवक्ता विनोदानंद सिंह, भूपेंद्र नारायण यादव, सदानंद यादव, रविंद्र सिन्हा, संजीव कुमार, ऋषिकेश कुमार, सोहन लाल गुप्ता, पंकज कुमार, मुन्ना ठाकुर के अलावे दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे. शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने शोक के कारण अपने आप को न्यायालय के कार्य से अलग रखा.