मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के रेशना निवासी रामलखन दास के 25 वर्षीय पुत्र संतोष दास की मौत करंट लगने से हो गयी. ज्ञात हो कि संतोष 14 नवंबर को रेशना से ट्रक पर गुलाब बाग गया था.
जहां 14 नवंबर को ही विद्युत प्रवाहित तार के सटने के कारण ट्रक के उपर बैठे संतोष जख्मी हो गया था. जिसका इलाज पूर्णिया में किये जाने के बाद संतोष को बेहतर इलाज के पटना पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां 18 नवंबर को इलाज के दौरान संतोष की मृत्यु हो गयी. गुरुवार को पैतृक गांव रेशना शव को लाया गया. शव को दखते ही संतोष विधवा सीपी देवी बेहोश हो गयी.
तथा संतोष की वृद्ध मां गीता देवी का रोते – रोते बुरा हाल था. मृतक को एक वर्षीय पुत्र है. जिसे देख देख कर विधवा विलाप करते – करते बेहोश हो जाती है. संतोष की मृत्यु से पूरे गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ है.