मधेपुरा : रबी महोत्सव का लक्ष्य किसानों को रबी फसल की खेती को लेकर तकनीकी रूप से दक्ष बनना है ताकि किसान अधिक से अधिक पैदावार करें. आत्मा के परियोजना निदेशक राजन बालन ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन में बैठक के दौरान तकनीकी प्रबंधकों को प्रशिक्षण दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से जिले के सभी प्रखंडों में रबी महोत्सव को लेकर कार्यशाला की शुरूआत कर दी जायेगी. इस क्रम में बीस नवंबर को मधेपुरा एवं घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजित कर शुरू की जायेगी. उन्होंने ने बताया कि 21 नवंबर को गम्हरिया तथा शंकरपुर, 22 को कुमारखंड, चौसा एवं पुरैनी में, 23 को आलमगनर, ग्वालपाड़ा और मुरलीगंज में तथा 24 नवंबर को बिहारीगंज और उदाकिशुगंज में कार्यशाला का आयोजन होना है.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला में कम से कम पांच सौ किसानों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक के अलावा अनुभवी, प्रगतिशील, किसान श्री, किसान भूषण आदि से सम्मानित किसान भी अपने अनुभव बांटेंगे. इस दौरान आत्मा द्वारा प्रखंड वार बनाये गये फामर्स इंट्रेस्ट ग्रुप भी शामिल रहेंगे. बैठक में कृषि समन्वयक मिथिलेश क्रांति ने बताया कि सभी प्रखंडों में कार्यशाला के अगले दिन से ही उपादान का वितरण प्रारंभ हो जायेगा. बैठक में सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मौजूद थे.