मधेपुरा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और उत्साह के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को और बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में तरह-तरह की मन्नत पूरी होने पर श्रद्धा से भाव विभोर छठ व्रतियों ने बुधवार की सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की अराधना की.
मैया जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
जिला मुख्यालय में छठ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जयपालपट्टी गुमटी नदी किनारे छठ घाट पर मैया जागरण का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएसपी योगेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव एवं मुकेश कुमार मुन्ना ने संयुक्त रूप से डीएसपी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया. डीएसपी ने लोगों से कहा कि महापर्व छठ को शांति, उमंग व उल्लास के साथ मनायें. ध्यानी यादव ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का पर्व है.
इस पर्व में अमीरी गरीबी व जात पात का भेद भाव नहीं होता है. इसे सभी धर्मों के लोग पूर्ण आस्था के साथ मनाते है. वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना ने कहा कि आस्था के साथ इस पर्व को सभी धर्म मिल जुल कर मनायें. महापर्व छठ से समाज में आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है.– नंगे नंगे पांव आइल मां के घाटे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकार राजकुमारी एवं पीके पटेल ने नंगे नंगे पांव आइल मां के घाटे गीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया.
वहीं मां शेरा वालिए तेरा शेर आ गया एवं कुमारी सीमा ने जय मां काली जय मां अंबे तेरी जय हो से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. इस अवसर पर आयोजन कर्ता टेंटे हाउस के प्रोपराइटर सिंटू यादव, विंदेश्वरी यादव, संतोष राय, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार बलराम यादव सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में ऐंकर की भूमिका रोशन कुमार ने निभायी.
सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क —
छठ के दौरान किसी भी अप्रिय हादसे को टालने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न घाटों पर पुलिस बल को तैनात किया था. पुलिस के जवान न केवल घाट पर नजर रखे हुए थे बल्कि जाम हटाने के लिये भी तत्पर थे.लोक आस्था के महापर्व में लगी श्रद्धा की डुबकी
सिंहेश्वर : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर शिव गंगा घाट को रंग बिरंगे झालरों के अलावा बैलून व फूलों से आकर्षण रूप से सजाया गया था. मंगलवार की शाम शिव गंगा घाट की अदभुत छठा बिखेर रही थी. मंगलवार को दिन के दस बजे से ही छठ का डाला लेकर लोगों का आना शुरू हो गया, फिर शाम होते होत घाट पर तिल रखने की जगह नहीं थी.
बुधवार को सुबह के अर्घ्य के साथ ही छठ व्रतियों का उपवास भी समाप्त हो गया. घाट पर लोग एक दूसरे के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर लोग खुशी – खुशी एक दूसरे से प्रसाद ले रहे थे. खासकर बच्चों ने पर्व के अवसर पर घाटों पर पटाखों की झड़ी लगा दी. पूरी रात लोग घाट पर रहे और उगते सूर्य का इंतजार किया.
जैसे ही सूर्य ने अपनी लालिमा बिखेरी छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर पर्व को पूर्ण किया. तालाब में खतरे के निशान के लिए चारो ओर डोरी लगा कर कपड़ा बांध दिया गया था ताकि किसी तरह का खतरा न रहे. इसके अलावा दो गोताखोर के साथ मोटर वोट को तैनात किया गया था. प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
वहीं गौरीपुर तथा पटोरी पंचायत के लोगों ने चिलौनी नदी के करूवा घाट पर छठ मनाया. शिव गंगा घटना पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बीडीओ अजीत कुमार, न्यास समिति के व्यवस्थापक महेश्वर सिंह तथा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, न्यास कर्मी मनोज ठाकुर, बाल किशोर यादव सहित अन्य कर्मी घाटों का निरीक्षण करते रहे.
मन्नत पूरी होने पर दी दंड प्रणामी इस दौरान छठ घाट पर मेले सा दृश्य देखा गया. एक ओर आतिशबाजी हो रही थी तो गुब्बारा, चाट, डोसा, चाउमीन, पटाखा एवं अन्य समानों की दर्जनों दुकानें लगी हुई थी. लोगों की मनोकामना पूरी होने पर छठ घाट पर नटवा को नचाया गया तथा लागों ने घर से घाट तक फिर बाबा मंदिर तक दंडप्रणाम भी दिया.
शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी बम बम गुप्ता ने मन्नत पूरी होने पर दंड प्रणामी देकर छठी मैया को नमन किया. सिंहेश्वर बाजार में तीन दिनों तक गूंजती रही शारदा सिन्हा की आवाज फोटो- मधेपुरा एक से 14 तक कैप्शन- सिंहेश्वर बाजार स्थित शिव गंगा घाट प्रतिनिधि, मधेपुराछठ के अवसर पर सिंहेश्वर बाजार के सभी मुख्य मार्गों पर लाउडस्पीकर लगाया गया था,
सिंहेश्वर की सड़कों पर तीन दिनों तक छठ के गीत गूंजता रहा. शारदा सिन्हा के गीत लोगों ने खूब पसंद किये. हालांकि अन्य गायकों के गीत भी बजे. इस दौरान शहर छठ की गीतों से सराबोर रहा. सिंहेश्वर बाजार में व्यवसायी बम बम गुप्ता ने मन्नत पूरी होने पर शहर के सभी मुख्य मार्गों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाया था.
व्यवसायी बम बम गुप्ता ने कहा कि खरना के दिन से लेकर सुबह के अर्घ्य तक शहर छठ मैया की गीतों से गूंजता रहा. सिंहेश्वर बाजार में शिव गंगा सहित विभिन्न घाट पर छठ पर्व मनाया जाता है. लेकिन पहली बार शहर में हर चौक चौराहों सहित सभी मार्गों पर लाउड स्पीकर लगाया गया था. इससे छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं में हर्ष देखा गया.
उधर, युवा संघ द्वारा शिव गंगा घाट को आकर्षण रूप से सजाया गया. मंदिर रोड, बाय पास, पंडा निवास रोड एवं सत्तू गली में सजावट का कार्य किया गया था. वहीं शिव गंगा घाट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. वहीं युवा संघ के पंकज कुमार, अमृत कुमार, रोहित कुमार, गोविंद कुमार, मिलन कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, राजा कुमार, सिंटू कुमार, मोहित कुमार सहित अन्य युवाओं ने शिव गंगा घाट पर व्यवस्था की कमान संभाले रखा.
पंद्रह वर्ष बाद हुई संतान की प्राप्ति सिंहेश्वर बाजार के व्यवसायी बम बम गुप्ता को पंद्रह वर्षों बाद पिछले वर्ष दुर्गा पूजा में संतान के रूप में पुत्री की प्राप्ति हुई. छठी मइया से मांगी गयी मन्नत पूरी होने पर इस वर्ष बम बम गुप्ता ने शहर में सवा सौ लाउडस्पीकर लगवाया था.