उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे मांगा समृद्धि का वरदान – फोटो- 1 से 35 तक – – फोटो- कैप्शन के साथ भेज रहे है – फोटो- 15,16,18- सूर्य उपासना . लोक आस्था के छठ महापर्व में लगी श्रद्धा की डुबकी- महापर्व छठ को लेकर थी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था – डीएम व एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा – प्रशासन की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण रहा पर्व प्रतिनिधि, मधेपुरा लोक आस्था का महापर्व छठ व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गया. मंगलवार की शाम अस्तलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बुधवार सुबह अर्घ्य के साथ ही छठ व्रतियों का उपवास भी समाप्त हो गया. सुबह जैसे ही सूर्य ने अपनी लालिमा बिखेरी छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर पर्व को पूर्ण किया. जिला मुख्यालय के सुखासन घाट, भीरखी घाट, गुमटी घाट, बेलहा घाट, गौशाला घाट, वार्ड नंबर 5 घाट, गुमटी पुल घाट, जयपालपट्टी घाट, सुखासन घाट, तुनियाही घाट, भिरखी घाट,साहुगढ घाट, पथराहा पोखर, बराही जरूर नदी घाट, महिला कॉलेज के पूरब घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने धूम-धाम से भगवान भाष्कर को अर्घ्य दे कर छठ पर्व मनाया. इस दौरान प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गयी. उधर, सिंहेश्वर स्थित शिव गंगा में खतरे के निशान पर बांस एवं रस्सी बांधा गया था. वहीं मोटर वोट के साथ गोताखोर भी तैनात थे. इस वर्ष प्रशासन की मुस्तैदी से महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. शिव गंगा घाट पर डीएम व एसपी के अलावा कई वरीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. प्रशासन के साथ स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.इस दौरान डीएम मो सोहैल, एसपी सुनील नायक, सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, मुख्यालय डीएसपी योगेंद्र प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने घाट का जायजा लिया. -डीएम व एसपी ने लिया जायजा – शिव गंगा घाट पर मंगलवार की शाम डीएम मो सोहैल व एसपी सुनील नायक ने खुद से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने घाट की चारों तरफ मुआयना करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर एसपी के अलावा, सदर एसडीएम व अन्य मौजूद थे. वहीं गुरूवार की सुबह डीएम व एसपी ने एक साथ जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. अर्घ्य के लिए नि: शुल्क दूध स्टॉल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा छठ घाट पर स्थानीय फ्रेेंड्स क्लब की ओर से अर्घ्य देने के लिए नि: शुल्क दूध का स्टॉल लगाया गया था. श्रद्धालु कतारबद्ध हो कर दूध का कप ले रहे थे. इस दौरान क्लब के शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिलीप खंडेवाल, इंद्रदेव स्वर्णकार, क्लब के अध्यक्ष राकेश रंजन, भरत अग्रवाल, विष्णु खंडेवाल, गौतम खंडेवाल, गणेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, अभिषेक कुमार, चंदन गुप्ता, हर ओम, विक्की खंडेवाल, दीपक अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, व अन्य मौजूद थे. — तैनात रहे एंबुलेंस– छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा वहीं किसी भी हादसे की आशंका के मद्देनजर एंबुलेंस को जिला मुख्यालय के विभिन्न घाट पर तैनात किया गया था. इन एंबुलेंस में डाक्टरों की टीम जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों के साथ ड्यूटी पर थे. — सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क — छठ के दौरान किसी भी अप्रिय हादसे को टालने के लिए जिला प्रशासन ने प्रमुख घाट सहित विभिन्न घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था. पुलिस के जवान न केवल घाट पर नजर रखे हुए थे बल्कि आतिशबाजी रोकने में भी अहम भूमिका निभायी. इस दौरान सदर थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते नजर आये. ————————–जिले सहित प्रखंडों में हर्षोल्लास पूर्वक मना छठ पर्व प्रभात खबर टोली. मधेपुराजिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में हर्षोल्लास पूर्वक सूर्य उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. घैलाढ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के घैलाढ छठ घाट एवं अर्राहा महुआ पंचायत स्थित घाट के अलाव विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. सिंहेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के पटोरी घाट, करूआ घाट,सुखासन तालाब घाट, भवानीपुर तालाब घाट,कमरगामा तालाब घाट,सिरसिया दुर्गा मंदिर घाट, बुढावे तालाब, गेहुमनी तालाब, लालपुर सरोपट्टी घाट, लरहा तालाब पर लोगों ने महापर्व मनाया. गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के ईटवा जिवछपुर, भेलवा, बभनी, औराही एकपरहा, गम्हरिया पंचायत के विभिन्न घाटों पर हर्षोल्लास पूर्वक लोगों ने महापर्व छठ को मनाया. इस दौरान लोगों में उत्साह व उमंग दिखी.पुरैनी प्रखंड प्रतिनिधि के अनुसार, आस्था का महापर्व प्रखंड के विभिन्न जगहों पर धूम धाम से मनाया गया. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बाजार स्थित पुरन्दर नाथ मंदिर घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी धूम धाम से प्रतिमा स्थापित कर घाट को भव्य से सजाया गया था. आलमनगर प्रतिनिध के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर गुरूवार को छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार, सूर्य उपासना का महापर्व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मुरलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. शंकरपुर प्रतिनिध के अनुसार, चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व पूरे प्रखंड में धूम धाम से मनाया गया.
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे मांगा समृद्धि का वरदान
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे मांगा समृद्धि का वरदान – फोटो- 1 से 35 तक – – फोटो- कैप्शन के साथ भेज रहे है – फोटो- 15,16,18- सूर्य उपासना . लोक आस्था के छठ महापर्व में लगी श्रद्धा की डुबकी- महापर्व छठ को लेकर थी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था – डीएम व एसपी ने लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement