छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन सजग, डीएम ने दिये निर्देश मधेपुरा. जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. महापर्व छठ के दौरान चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है. एक तरफ जहां अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा 144 के शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुमंडल के सभी 45 घाटों पर 500 गज की परिधि के अंतर्गत पटाखा के भंडारण, परिवहन एवं बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं डीएन व एसपी ने आदेश जारी कर विभिन्न घाटों पर दंडाधिकारी के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया है. डीएम मो सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक सुनील नायक ने जारी संयुक्त आदेश में कहा है कि छठ पर्व के दौरान अधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. यहां यहां छठ घाट पर है खतरा – जिला मुख्यालय स्थित सुखासन घाट, भीरखी घाट, गुमटी घाट, बेलहा घाट, गौशाला घाट, वार्ड नंबर 5 घाट, गुमटी पुल घाट, जयपालपट्टी घाट, सुखासन घाट, तुनियाही घाट, भिरखी घाट,साहुगढ घाट, पथराहा पोखर, बराही जरूर नदी घाट, महिला कॉलेज के पूरब घाट,सभी नगर परिषद क्षेत्र मधेपुरा के अलावा सिंहेश्वर मंदिर शिव गंगा घाट, घैलाढ छठ घाट, पटोरी करूआ घाट,सुखासन तालाब घाट, भवानीपुर तालाब घाट,कमरगामा तालाब घाट,सिरसिया दुर्गा मंदिर घाट, बुढावे तालाब, गेहुमनी तालाब, लालपुर सरोपट्टी घाट, लरहा तालाब घाट पर खतरा बना हुआ है. इन घाटों पर अधिकांश भागों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम पानी है. इस कारण से यहां सावधानी बरतने की जररूरत है. हालांकि नप क्षेत्र में नगर परिषद एवं शिव गंगा घाट पर सिंहेश्वर मंदिर ने बेरैकेटिंग की व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन सजग, डीएम ने दिये नर्दिेश
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन सजग, डीएम ने दिये निर्देश मधेपुरा. जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. महापर्व छठ के दौरान चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है. एक तरफ जहां अनुमंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement