मुरलीगंज/चौसा : प्रखंड मुख्यालय के गोशाला चौक प्लाई मिल के निकट बुधवार को एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. ठोकर लगने के बाद ऑटो गड्ढे में जा कर पलट गया. ऑटो में सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आयीं. दस महिला और दो पुरुष घायल हुए. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मधेपुरा सदर रेफर कर दिया. घायलों में ठाकुर पट्टी जानकीनगर के 30 वर्षीय रमेष ऋषिदेव, 34 वर्षीय सेहुल देवी, 35 वर्षीय अनार देवी, 32 वर्षीय शोभा देवी, 33 वर्षीय सावित्री देवी, 36 वर्षीय रेणु देवी, 38 वर्षीय सुनिता देवी, 30 वर्षीय मोनी देवी, 32 वर्षीय पारो देवी, 38 वर्षीय सुनिता देवी, 12 वर्षीय गुलशन कुमार हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि सभी मुरलीगंज से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान गोशाला के निकट पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इस कारण ऑटो गड्ढे मे जा पल्टी. वहीं मौके चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. स्थल की जांच की.
चौसा प्रतिनिधि के अनुसार, चौसा के धनेशपुर मार्ग के चिरौरी के नजदीक बुधवार दोपहर चौसा जा रहे अॉटो के पलटने से चार लोग घायल हो गये. सभी लोगों स्थानीय लोगों की मदद से चौसा पीएचसी लया गया. वहां उपचार किया जा रहा है. घायलों में बीबी कौसर, समा प्रवीण, मो साजन, ड्राइवर हैं. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है.