19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारीगंज विधानसभा फाइनल खबर

बिहारीगंज : विधानसभा क्षेत्र के मुरलीगंज, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज व उदाकिशुगंज में सुबह के समय गांवों में पर्व का नजारा दिखा तो शहर में शरूआती दौर में सन्नाटा रहा. शहर की सड़कों पर जहां चहल पहल काफी कम देखी गयी वहीं गांवों में ज्यादा रही. ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार […]

बिहारीगंज : विधानसभा क्षेत्र के मुरलीगंज, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज व उदाकिशुगंज में सुबह के समय गांवों में पर्व का नजारा दिखा तो शहर में शरूआती दौर में सन्नाटा रहा. शहर की सड़कों पर जहां चहल पहल काफी कम देखी गयी वहीं गांवों में ज्यादा रही. ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार थी.

वहीं शहरी क्षेत्र में लंबी लाइन नजर नहीं आयी. लेकिन जैसे जैसे सूर्य की किरणें बाहर निकलने लगी वैसे वैसे वोटिंग तेज होती गई.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं सुबह छह बजे ही मतदान केंद्रों पर कतार में खड़ी होनी लगी. मतदान के प्रति उत्साह व जुनून के आगे हर बाधा हार गयी. ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची सड़क व चचरी पार कर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस दौरान शहर से लेकर गांव तक युवाओं में मतदान के प्रति गजब का जोश दिखा. नजारा कुछ यू रहा कि इवीएम पर युवाओं का जोश भारी पड़ा. महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रही. हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. —- पेज की मेन खबर —-जिले के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान रूपी राष्ट्रीय पर्व में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान के दौरान मतदाताओं का उत्साह परवान पर रहा. चाहे शहरी भाग हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी जगह पर महापर्व में मतदाताओं ने जम कर वोट डाले.

मतदान केंद्र पर न मतदान कर्मी थके और न मतदान ही सरगरमी कम हुई. सुबह से लेकर शाम तक मतदान की रफतार जारी रही. सुबह में कहीं- कहीं इवीएम में खराबी व अन्य औपचारिकताओं के कारण मतदान की रफतार थोड़ी धीमी रही. लेकिन आठ बजने के बाद मतदान के प्रतिशत ने रफतार पकड़ लिया.

पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कोई ऐसा केंद्र नजर नहीं आया जहां पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की कतार कम थी. अधिकांश जगहों पर पुरुष मतदाताओं पर महिलाएं भारी रही. दूसरी और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. वहीं बूथ संख्या 165 मध्य विद्यालय चतरा में शाम के छह बजे तक मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी. –

आपसी रंजिश के कारण हुआ विवाद – बूथ नंबर 187,188,189 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरोनी कला पर 12 बजे तक 50,30 एवं 43 मतदान हुआ. बूथ नंबर 189 पर कम मतदान को लेकर लोगों ने पीठासीन पदाधिकारियों पर किसी खास पार्टी के उम्मीदवारों को मदद करने का आरोप लगाया .

जो निराधार साबित हुआ. इसी बूथ पर आपसी रंजिश के कारण विवाद शुरू होगा. हालांकि सुरक्षा बलों ने तुरंत विवाद को समाप्त कर सरौनी पंचायत के मुखिया पति मिथिलेश कुमार को पुलिस बलों द्वारा अपने साथ ले जाये जाने की जानकारी दी गयी. मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि यहां आपसी रंजीश के कारण विवाद हुआ है.

यहां यहां मिली गड़बड़ी की शिकायत बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्र पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली. वहीं कई जगहों पर आपसी विवाद में गड़बड़ी की बात सामने जायी. जिसमें रहटा फनहन के बूथ संख्या 236,232,233,234,, चकफुजला गोठ के बूथ संख्या 30 व 31, राम पुर खोड़ा के बूथ संख्या 230, बराही आनंदपुरा के यादव नगर स्थित बूथ संख्या 237,

लक्ष्मीपुर के बूथ संख्या 247,248 एवं मुरली चंदवा के बूथ संख्या 43,44,45 तथा गोपालपुर के बूथ संख्या 32,33 सहित करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर इवीएम खराब होने के अलावा अन्य शिकायत दर्ज की यी. इनमें कई जगहों पर पोलिंग एजेंट के साथ सुरक्षा बलों की कहा सुनी भी हुई.

लेकिन शिकायत मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे कर मामले का तुरंत निष्पादन कर लिया. इस दौरान बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे.– सुरक्षा की रही चाक चौबंद व्यवस्था बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी.प्रत्येक केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान ने मोरचा संभाल रखा था.

मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच की जा रही थी. वहीं बाइक सवार एसटीएफ की टीम हर केंद्र पर अचानक धमक रहे थे. जिससे मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मचा रहा. शाम तक सुरक्षा बलों ने मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी. हालांकि कुछ केंद्र पर एसटीएफ द्वारा बेवजह पीटने की शिकायत लोगों ने की.

इस दौरान जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. – मतदान केंद्र पर कम जगह होने से हुई परेशानी 71 बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्वालपाड़ा प्रखंड में निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ हुआ. कुछ जगहों से इवीएम गड़बड़ी की सूचना मिली. पूरे प्रखंड क्षेत्र में ढ़ाई बजे तक 40 से 45 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस सिलसिले में महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक उत्साहित देखा गया. बूथ नंबर 208 पंचायत भवन पीरनगर में दो मतदान केंद्र बनाया गया था. लेकिन जगह की कमी के चलते वहां मतदाता एवं मतदान कर्मियों को परेशान होते देखा गया.

बूथ पर इतनी कम जगह थी कि एक लाइन से दूसरा लाइन नहीं लग पा रहा था. क्षेत्र में पहला ऐसा जगह था जहां काफी कम दूरी पर दो मतदान केंद्र बनाया गया था. भारतीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को कम जगह होने के कारण परेशानी हो रही थी. बूथ नंबर 212 खोखसी में महिलाओं लंबी कतारें देखी गयी. जहां महिला काफी उत्साहित दिखी.

यहां 12 बजे तक 35 से 45 प्रतिशत तक मतदान संपन्न हो चुका था. बूथ नंबर 196 उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलाड़ी में पुरूष मतदाताओं की संख्या बहुत कम देखी गयी.

बिहारीगंज विधानसभा का लोक सभा चुनाव 2014 में वोट प्रतिशत 60.82 —————————बिहारीगंज विधानसभा का विधान सभा चुनाव 2010 में वोट प्रतिशत 58.00 ————————-परिवार के साथ प्रत्याशी ने किया मतदान प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान के लिये मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. वहीं एनडीए गठबंधन के बिहारीगंज विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी डा रवींद्र चरण ने 11 बजे प्रखंड के तुलसिया पंचायत के मध्य विद्यालय तुलसिया लेवी में अपनी 95 वर्षीय माता, पुत्र एवं पुत्री के साथ मतदान करने आये.

मतदान के उपरांत आशीर्वाद लेकर पुन: अपने क्षेत्र की और लौट गये. फोटो- बिहारीगंज कैप्शन- जदयू प्रत्याशी प्रत्याशी निरंजन मेहता महागठबंधन के प्रत्याशी मधुबन पंचायत के कर्णवती उच्च विद्यालय मधुबन के बूथ संख्या 237 पर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वे अपने जीत के प्रति पूर्ण रूपेण आश्वास्त है. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त कहा कि क्षेत्र की जनता के आर्शीवाद से हम भारी मतों से जीत रहे है. ———————–फोटो- बिहारीगंज कैप्शन- पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रविंद्र चरण यादव बिहारीगंज प्रखंड के बूथ नंबर 90 पर भाजपा प्रत्याशी डा रवींद्र चरण यादव अपने 95 वर्षीय माता के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग किया .

मौके पर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान प्रत्याशी पुत्र एवं पुत्री के साथ वोट गिराया. मौके पर रवींद्र चरण यादव ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता का शुक्रगुजार है, जिन्होंने भारी संख्या में मतदान किया.

उन्होंने कहा कि वह अपार मतों से विजय हो रहे है. ——————————-बिहारीगंज विधानसभा में उदाकिशुनगंज के सात पंचायत प्रतिनिधि. उदाकिशुनगंजबिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. खास कर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहारीगंज के सभी मतदान केंद्र पर प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

उदाकिशुगंज प्रखंड के 16 पंचायत 70 आलमनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं शेष 07 पंचायत 71 बिहारीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बंटा हुआ है. आलमनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिसीमन के तहत नया नगर, खाड़ा, बुधमा, शहजादपुर, गोपालपुर, लश्करी, रहटा, फनहन, मंजौरा, जौतोली, पंचायतों में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा.

जबकि बिहारीगंज विधानसभा में पड़ने वाले बराही, आनंद पुरा, मधुबन, रामपुर, खोड़ा, पीपड़ा करौती, लक्ष्मीपुर किशुनगंज, बीड़ीरणपाल पंचायत में सुबह छह बजे से मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गयी. कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम के ठीक नहीं रहने के कारण मतदान देर से प्रारंभ हो सका. मतदान केंद्र का नजारा कुछ यु था कि पहली बार मतदान करने के लिए पहुंचे युवा इवीएम का बटन दबाने के लिए बेचैन थे, उनका उत्साह काफी बढ़ा हुआ था.

वृद्ध एवं लाचार मतदाताओं का सहारा परिजन बन रहे थे. मतदान कर रही महिलाएं मतदान के बाद खाना बनाने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि पहले मतदान फिर घर का काम.— सुरक्षा कर्मियों के साथ पोलिंग एजेंट की हुई नोक झोंक वहीं गोपालपुर पंचायत के कोरचक्का एवं भलुवाही गांव के मतदाताओं ने नाव पर सवार हो पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचे. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के पीपरा करौती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौआ लगान वासा बूथ संख्या 223 पर भाजपा एजेंट एवं सुरक्षा कर्मियों के बीच थोड़ी बहुत नोक झोंक होने की बात सामने आयी.

मौके पर एजेंट ने आरोप लगाया कि सुरक्षा कर्मी मतदाताओं को डरा धमका रहे है. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि मतदाताओं की भीड़ अचानक काफी बढ़ जाने के कारण भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुकेश कुमार बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण कुमार, एसडीपीओ रहमत अली, इंस्पेक्टर सुरेश राम, थानाध्यक्ष केबी सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

वहीं नक्सल प्रभावित बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों के तैनाती से मतदाताओं ने भय मुक्त हो कर बढ़ चढ़ कर मतदान किया. बिहारीगंज विधानसभा का वोट प्रतिशत समय – प्रतिशत7 से 8 – 08.37 8 से 9 – 15.269 से 10 – 24.3010 से 11- 27.1511 से 12 – 35.4612 से 01 – 41.0101 से 02 – 48.34 02 से 03 – 55.8703 से 04 – 56.28 04 से 05 – 58.50—————————–उत्साहित दिखे पहली बार के मतदाता फोटो- बिहारीगंज 3कैप्शन- प्रणव कुमार वर्मा बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के रामपुर स्थित बूथ संख्या 11 पर पहली बार वोट गिराने के बाद प्रणव कुमार वर्मा काफी उत्साहित थे. प्रणव ने कहा कि मैंने सूबे में अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान किया. अगर सरकार बेहतर व्यवस्था करती है तो काफी संख्या में लोग हर चुनाव में वोट देने आगे आयेंगे. वहीं संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि पहली बार वोट देने के बाद बहुत माया आया.

बूथ नंबर 186 नौहर में पहली बार 18 वर्षीय सुशांत कुमार ने उत्साहित होकर मतदान किया. फोटो- बिहारीगंज 1कैप्शन- स्वीटी सुमन फोटो- बिहारीगंज 2कैप्शन- सुरभि सुमन मुरलीगंज बाजार स्थित बूथ संख्या 18 पर वोट गिराने स्वीटी सुमन सुबह के 11 बजे पहुंच गयी थी. स्वीटी ने कहा कि सुबह से वह वोट गिराने के लिए तैयार थी. लेकिन मम्मी के कारण थोड़ा लेट हो गया.

स्वीटी ने कहा कि मतदान करने के बाद मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व हो रहा है. हम चाहते है कि सूबे में ऐसी सरकार बने जो खास कर शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे. वहीं सुरभि सुमन ने कहा कि अच्छी सरकार बनाने के लिए ही मैं आज पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुई हूं. ————————–पेज के बॉटम की खबर ..

. नुनू हो मशीन में पी नै बाजले, हमर वोट कहां गिरले अंतिम चरण के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2015 गुरुवार को संपन्न हो गया. इस चुनाव की खास बात यह रही कि अब पुरूष के साथ-साथ महिला मतदाता जागरूक हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने लगी है. पिछले सभी चरणों में पुरुष से महिला मतदाताओं का प्रतिशत बेहतर रहा.

वहीं पांचवें चरण में पुरुश से महिलाएं दो कदम आगे बढ़ गयी. गुरूवार को बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 18 पर मतदान करने पहुंची 51 वर्षीय कमला देवी सुबह छह बजे लाइन में लग गयी थी. जैसे जैसे लाइन आगे बढ़ रहा था, उनकी आंख की चमक तेज होती गयी.

लेकिन अपना नंबर आने के बाद जब कमला देवी ने इवीएम का नीला बटन दबाया तो पी की आवाज सुनाई नहीं दी. हालांकि कमला काफी जागरूक महिला थी, तुरंत हॉल से बाहर निकल कर कमला ने पीठासीन पदाधिकारी से कहा नुनू हो मशीन पी ने बजले, हमर वोट कहां गिरले. इस दौरान जब तक मशीन से पी की आवाज सुनाई नहीं दी, कमला हॉल के बाहर नहीं निकली. मौके पर बताया गया कि कुछ मशीन धीमा काम कर रहा है,

इसलिए बटन दबाने के बाद कुछ देर बाद पी की आवाज सुनाई देती है. हालांकि इसकी शिकायत होने पर इवीएम मशीन को तुरंत ठीक कराया गया. – महिलाओं ने पहले किया मतदान फिर किया काम मतदान के प्रति महिला के जागरूक होने का यह एक उदाहरण मात्र है. इस तरह की कई बानगी मतदान केंद्रों पर देखी गयी. इसका दूसरा पहलू यह रहा है कि हर बूथ पर पुरूष मतदाताओं के अपेक्षा महिला मतदाताओं की लाइन लंबी देखी गयी.

किसी बूथ पर लाइन लगने के लिए पुरूषों को लड़ते झगड़ते नहीं देखा गया. लेकिन महिला इतनी जागरूक हो गयी है कि अगर, कोई लाइन के बीच में घुसी तो हंगामा शुरू. वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने कहा कि पहले मतदान फिर कोई काम. मुरलीगंज प्रखंड स्थित मीरगंज चौक के समीप मवेशी के लिए घास काट रही जोहरा खातुन ने कहा कि वह सुबह छह बजे वोट गिराने के लिए लाइन में लग गयी थी. आठ बजे वोट गिराने के बाद वह मवेशी के लिए घास काट रही है.

वहीं बगल के खेत में धान काट रही नागेंद्र ठाकुर की पत्नी गीता देवी ने कहा कि धान तो पक गया है. लेकिन सुबह सुबह वोट गिराने के बाद वह धान काटने के लिए खेत पहुंची है. — दियारा क्षेत्र में बाइक से पेट्रोलिंग पांचवें व अंतिम चरण के मतदान में निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया था. प्रखंड क्षेत्र के कुल 97 बूथों पर सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी.

15 बाइक से केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान लगातार सभी बूथों पर पेट्रोलिंग करते रहे. मतदान से पूर्व 15 उपद्रवी टोलों को चिन्हित किया गया था. वहीं उपद्रवी से निबटने के लिए प्रशासन ने सख्ती से निबटने का निर्देश दिया था. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी का वाहन मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें