मधेपुर : फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामसुंदर यादव की अोर से मतदाता परची के साथ साथ रुपये बांटे जाने का मामला प्रकाश मेें आया है. इस मामले को लेकर मधेपुर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के बयान पर भेजा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की कांड संख्या 90/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी राम सुंदर यादव मतदाता पर्ची के समानांतर अपने दल का निशान युक्त परची मतदाताओं के बीच बांट रहे हैं. इस दौरान पर्ची के साथ साथ दो से पांच सौ रुपये भी मतदाताओं के बीच बांट रहे हैं जो आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है.
थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीओ कमर आलम ने बताया है कि मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है. इधर, फुलपरास के भाजपा प्रत्याशी राम सुंदर यादव ने इसे विरोधी की साजिश बताते हुए कहा है कि आरोप बेबुनियाद है. प्रशासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. कहा है कि किसी के आवेदन पर प्रशासन को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
यदि प्रशासन के पास कोई सबूत है तो कार्रवाई करे. शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजनमधुबनी. मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में विभा पब्लिकेशन के द्वारा शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इंडियन पब्लिक स्कूल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य फिरोज आलम ने किया. विभा पब्लिकेशन के सहायक प्रबंधक अजय सांतन ने कहा कि इस पब्लिकेशन के पुस्तक में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के साथ आधुनिक शिक्षा का समायोजन किया गया है.