भाजपा लायेगी कॉरपोरेटवाद : वृंदा करात फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – प्रेसवार्ता को संबोधित करती वृंदा करात — सभा की अनुमति नहीं मिलने पर पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर राष्ट्रीय नेत्री ने किया संबोधन — प्रतिनिधि, मधेपुरा. समाजवादी धरती पर समाजवाद के नाम पर धोखा हुआ है. समूचे कोसी की धरती आज भी विकास की बाट जोह रही है. वर्तमान चुनाव में एनडीए और महागंठबंधन के नेताओं का आरोप प्रत्यारोप ही मुद्दा बना हुआ है. विकास और अधिकार की बातें गौण हैं. ऐसे में सिद्धांत के आधार पर वाम दल के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद होना होगा. मधेपुरा स्थित पाटी कार्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपरोक्त बातें सीपीआइएम के राष्ट्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने कही. उन्होंने कहा कि वोट के खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद की मर्यादा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. इसका असर देश और दुनिया में जा रहा है. भारत में जन वाद को खत्म कर कॉरपोरेट वाद लाने की कोशिश की जा रही है. इसके जिम्मेदार प्रधान मंत्री मोदी है. मोदी जी आरक्षण जैसे मुद्दे को सांप्रदायिकता का रंग दे कर घिनौना खेल – खेल रहे है. मोदी जी प्रधानमंत्री कम और आरएसएस के प्रचारक ज्यादा नजर आते है. यह देश हित में नहीं है. उन्होंने महागठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नीतीश और लालू अवसरवादिता की राजनीति कर रहे है. आज यह दोनों नेता जिस कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में उतरी है उस कांग्रेस के नीति को लेकर क्यों नहीं बोल रहे है. कांग्रेस की गलत नीति के कारण ही भारत में भाजपा बढ़ती चली गयी. सांप्रदायिकता का जहर बोने और काटने वाली आरएसएस का कुनवा बढ़ता चला गया. वृंदा करात ने कहा कि एनडीए और महागठबंधन दोनों सिद्धांत हीन होकर धन और बाहुबल के भरोसे जनता को भरमा रही है. किसानों की आत्म हत्या, मनरेगा में लूट, रोजगार की समस्या, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, जैसे ज्वलंत शील मुद्दे चुनाव से गायब है. ऐसे में सिद्धांत नीति और साफ नियत वाले वाम दल के प्रत्याशी ही जनता के विकल्प है. प्रेस वार्ता के दौरान सीपीआईएम के राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार, गणेश मानव, नूतन भारती, सरयुग यादव, लखन साह, श्याम सुंदर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. चुनाव आयोग की भूमिका संदेहास्पद प्रतिनिधि, मधेपुरा प्रेस वार्ता के दौरान सीपीएम के राष्ट्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया. मधेपुरा के चांदनी चौक के पास सभा की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा सीपीएम के नेताओं से सभा की अनुमति देने के दौरान सभा स्थल का रजिस्ट्री पेपर मांगा गया. जो पूरी तरह अनुचित है. आखिर सभा करने वाले जमीन का रजिस्ट्री पेपर कहां से लायेंगे? उन्होंने निर्वाचन आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में खुलेआम कालाधन का खेल चल रहा है. भाजपा के नेता घर घर घुम कर पैसा बांट रहे है. रोज दर्जनों हेलीकॉपटर आसमान में उड़ कर वोट का जुगार कर रहा है. आखिर इतना पैसा कहां से आ रहा है. खुद मोदी जी के प्लेन में भी काला धन का इंजन जल रहा है. आखिर चुनाव आयोग धन बल के उपयोग पर रोक लगाने के लिए क्या कर रही है. चुनाव आयोग की भूमिका संदेहास्पद है. इसकी शिकायत सीपीएम दर्ज करवायेगी.
भाजपा लायेगी कॉरपोरेटवाद : वृंदा करात
भाजपा लायेगी कॉरपोरेटवाद : वृंदा करात फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – प्रेसवार्ता को संबोधित करती वृंदा करात — सभा की अनुमति नहीं मिलने पर पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर राष्ट्रीय नेत्री ने किया संबोधन — प्रतिनिधि, मधेपुरा. समाजवादी धरती पर समाजवाद के नाम पर धोखा हुआ है. समूचे कोसी की धरती आज भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement