30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे बिना नहीं बनेगी बिहार में किसी की सरकार : पप्पू

ग्वालपाड़ा/घैलाढ़ : घैलाढ़ दुर्गा उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा सांसद पप्पू यादव ने कहा की आज पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है. बिहार में कानून का राज्य स्थापित करना है. पप्पू के बिना बिहार में किसी की सरकार नहीं बनने वाली है. मेरी लड़ाई […]

ग्वालपाड़ा/घैलाढ़ : घैलाढ़ दुर्गा उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा सांसद पप्पू यादव ने कहा की आज पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है. बिहार में कानून का राज्य स्थापित करना है. पप्पू के बिना बिहार में किसी की सरकार नहीं बनने वाली है. मेरी लड़ाई सिर्फ नीतीश व लालू से नहीं केंद्र सरकार से भी है.

उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी से ज्यादा ठग दुनिया में आज तक नहीं देखा. उसकी कथनी व करनी में आसमान धरती की फर्क है. आज लालू कह रहे है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन लालू ऐसा कभी होने नही देंगे. क्योंकि दोनों नेता एक दूसरे को जानते है. उन्होंने ने कहा की अगर हमारी सरकार बनती है तो बिहार में आधारभूत बदलाव आयेगा. हमारा उदेश्य गरीबों का ईलाज व नि:शुल्क शिक्षा देना होगा. दो बीघा से कम जमीन वाले लोग को मुफ्त में कैंसर व किडनी का मुफ्त इलाज होगा.

हर सरकारी अस्पताल में मुफ्त दवाई व जांच की व्यवस्था की जायेगी. गरीब के घर बेटी पैदा होते ही 51 हजार रुपये उसके नाम फिक्स किया जायेगा. उन्होंने कहा की कोसी की सूरत 67 सालों में भी किसी ने नहीं बदल पाई है. नीतीश लालू दोनों मिल कर बिहार के लोगों को बेवकूफ बना रहे है. नीतीश सरकार जनता को गुमराह कर रही है.

सिर्फ विकास का ढिंढौरा पिटा जा रहा है. 25 साल आपने औरों को गले लगाया है. पहली बार आपके पप्पू की इज्जत दाव पर है. आज फैसला आपको करना होगा. उन्होंने जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी डाॅ अशोक यादव को भरी मतों से जित दिलाने कर आहवान किया. सभा की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने की.

मौके पर पर राजेश रजनीश, अनिल अनल, अमरेंद्र कुमार, अजीर बिहारी सिकेंद्र यादव बिल्टू यादव रोशन कुमार कुंदन कुमार अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि अनुसार मधुराम उच्च विद्यालय ग्वालपाड़ा के मैदान मे जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहारीगंज विधान सभा से जअपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिये चुनावी सभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि गरीबों को जब तक दवाई, पढ़ाई, कमाई नहीं मिलेगा तब तक चेन की सांस नहीं लूंगा. नीतीश व लालू जी को इतिहास भूगोल की जानकारी नहीं है. मौके पर राम लखन यादव, ज्ञास उद्दीन, विकास कुमार, सुजित कुमार, अमरेंद्र, मृत्युंजय बाबा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें