मधेपुरा : सभास्थल बीएन मंडल के न्यू कैंपस परिसर में नौ बजे सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया थ. केसरिया टोपी पहले और भाजपा झंडा थामे समर्थक मोदी के नारे भी लगा रहे थे. सभा स्थल के पास भी लोगों को केसरिया टोपी उपलब्ध करवाया जा रहा था.
साढ़े दस बजते – बजते सभा स्थल पर करीब 30 हजार से अधिक लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था पल पल बढ़ती भीड़ को देख कर प्रशासन के परेशानी पर चिंता की लकीर उभर आयी थी. ग्यारह बजे के आसपास सभी प्रवेश द्वार पर जांच के लिए लंबी लाइन लग गयी . लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच में थोड़ी नरमी बरतते हुए भीड़ को कंट्रोल की कोशिश की और कामयाब रहे.
दोपहर बारह बजे के आसपास सभा स्थल पर लोगों की भीड़ एक लाख के आंकड़ों का पार का चुकी थी. तेज धूप से बेहाल लोग युवाओं के मोदी मोदी नारे और जोश खरोस कर देख कर अपनी थकान झुल रहे थे. हालांकि इस दौरान भीड़ पर मंच पर उपस्थित नेता सैदय सहनवाज हुसैन नित्यानंद राय सहित स्थानीय नेताओं को भी शांति से सुन रहे हैं.
— पांच जगहों पर हो रही थी जांच — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सभा स्थल सहित आस पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. हजारों सुरक्षा बल के साथ-साथ डीएम मो सोहेल और एसपी कुमार आशीष लगातार पैदत गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे.
सभा में भाग लेने बड़ी भीड़ की पूर्व अनुमान के साथ समा स्थल पर 14 प्रवेश द्वार बनाये गये थे. सभी प्रवेश द्वार पर प्रर्याप्त पुलिस कर्मी सहित दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. गेट नंबर एक महिलाओं के प्रवेश के लिए था.
यहां तैनात महिला जवान महिलाओं की सुक्ष्मता हो जांच कर रही थी. प्रवेश द्वार पर पैंटा डिकेटर लगाये गये थे. सभी लोगों के झोला पर्स आदि भी जांच की जा रही थी. सभी प्रवेश द्वार पर पानी के बोतल तंबाकू आदि जब्त किये जा रहे थे. प्रधानमंत्री की सभा में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद थी.
सभा में हिस्सा लेने वाले सभी पुरूष और महिलाओं को पांच तरह के जांच से गुजरना पड़ रहा था. यहां तक की प्रत्याशी और वीआईपी पास धारकों को भी सूक्ष्मता से जांच की जा रही थी. सभा स्थल के प्रवेश द्वार पर जांच होने के बाद जब लोग प्रवेश द्वार पर पहुंचते तो वहां मैटल डिकटेटर से से जांच की जाती. पुन: सुरक्षा बल लोगों के तलासी लेकर सभा स्थल पर प्रवेश की अनुमति दे रहे थे. — प्यास से बेहाल थे लोग — सभा स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा एक भी चापाकल नहीं लगाया गया था.
जिस कारण हजारों लोग प्यास से बेहाल होकर इधर – उधर घुम रहे थे. वहीं सभा स्थल पर प्रवेश करने के बाद सुरक्षा कर्मी लोगों को सभा स्थल से निकलने भी नहीं दे रहे थे. और तो और पानी का बोतल लेकर सभा स्थल पर जाने की अनुमति भी नहीं थी. जिस कारण लोग प्यास से बेहाल हो रहे थे. लोगों की शिकायत मिलने के बाद सदर एसडीओ संजय कुमार निराला ने तत्काल एक टैंकर पेयजल सभा स्थल पर मंगवाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया.
— मोदी के आने पर टूटा बैरियर — सुबह से शांत बैठे लोग प्रधानमंत्री के आगमन के बाद मंच पर उत्साही हो गये. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद जब मोदी मंच पर पहुंचे तो प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के उत्साह में लोगों ने वीआईपी रास्ते पर लगा बैरिकेटिंग तोड़ दिया. हालांकि भारी संख्या में तैनात सुरक्षा दलों ने स्थिति को नियंत्रण में रखा, मोदी के भाषण के दौरान भी उत्साही युवक मोदी मोदी के नारे लगाते रहे.
इस दौरान हजारों लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए बीबी के भवन और मेडिकल कॉलेज के बालू के ढेर पर बैठे रहे. — युवा महिला सहित बुजुर्गों की थी भीड़ — प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम खास कर युवा महिला और बुजुर्गों की विशेष सहभागिता देखी गयी. महिलाओं का हुजूम सुबह 10 बजे के बाद से ही सभा स्थल पर उमड़ने लगा था.
दोपहर 12 बजे तक सभा स्थल पर महिलाएं और युवाओं की अच्छी खासी तादाद हो गयी थी. सभा स्थल के आसपास बाउंड्री वाल की छांव में सैकड़ों बुजुर्ग धूप से बचने के लिए गमछा ओढ कर प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने का इंतजार कर रहे थे.