13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के आगमन को लेकर प्रखंड कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

आलमनगर : मधेपुरा में रविवार को प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र से एनडीए के लोगों की सैकड़ों गाड़ी उत्साह पूर्वक रवाना हुई. मोटर साइकिल व गाडि़यों के काफिले के साथ बैनर पोस्टर व झंडे से लेस कार्यकर्ता व भाजपा समर्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं जिले […]

आलमनगर : मधेपुरा में रविवार को प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र से एनडीए के लोगों की सैकड़ों गाड़ी उत्साह पूर्वक रवाना हुई. मोटर साइकिल व गाडि़यों के काफिले के साथ बैनर पोस्टर व झंडे से लेस कार्यकर्ता व भाजपा समर्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

वहीं जिले में पहली बार मोदी के भाषण को सुनने के लिए आम लोगों में भी उत्सुकता देखी गयी. प्रखंड के मुख्य सड़क, बस स्टैंड पर गाडि़यों का काफिला देखा गया. जो गाडि़यों के साथ ही साथ मोटर साइकिल जुलूस पर सवार युवा काफी उत्साह पूर्वक मधेपुरा की ओर प्रस्थान कर रहे है.

सबों में काफी जोश व उत्साह था और मधेपुरा पहुंचने की जल्दी थी. जिससे कि प्रधानमंत्री के भाषण को सुना जा सके. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को पीएम मधेपुरा आगमन पर एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गयी. सुबह से लोग बस, निजी गाड़ी, टैंपु, साइकिल एवं मोदी का मुखौटा पहन कर मधेपुरा के लिए रवाना हुए.

इस दौरान मोदी जिंदाबाद, अच्छे दिन आयेंगे, अब होगा बिहार का विकास आदि नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में मधेपुरा के ओर प्रस्थान कर रहे थे. मोदी के भाषण को सुनने के लिए जहां युवा बुजुर्ग में उत्साह था वहीं क्षेत्र की महिलाएं भी पीछे नहीं थी. वो भी टैंपू पर सवार हो कर मधेपुरा की ओर प्रस्थान कर रहे थे. वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच टोपी झंडा का वितरण किया जा रहा था. जिसे लोग पहन कर सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे.

पुरैनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने को लेकर यहां के एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. वे सुबह से ही मधेपुरा की ओर निकलने लगे. वहीं बाजार के बस स्टैंड पर भी एनडीए समर्थित लोग बैनर पोस्टर के साथ टैंपू बसों से मधेपुरा की ओर जा रहे है. शंकरपुर प्रतिनिधि अनुसार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री के एक झलक देखने के लिए जहां काफी उत्साहित देखा गया.

वहीं सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के कई चौक चौराहों से लोग टैंपू, बस एवं अपने – अपने चार पहिया एवं दो पहिया वाहन से निकल रहे थे. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को एकत्रित कर सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए काफी उत्सुक देखे गये. व्यवसायियों ने कहा उदाकिशुनगंज .

मधेपुरा में रविवार को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय समेत पुरैनी, चौसा प्रखंड मुख्यालय व्यवसायियों ने उनके भाषण सुनने जाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए अपने – अपने व्यवसाय में लगे रहे. व्यवसाय प्रतिष्ठान खुली रही. व्यवसायी पूरे दिन रोजगार में लगे रहे.

पुस्तक व्यवसायी संजय सन्याल, कपड़ा दुकानदार आनंद कुमार जैन, छोटू गुप्ता, किराना दुकानदार बबलू जायसवाल ने कहा कि रोजगार ठप रख कर प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए मधेपुरा जाना संभव नहीं है.

शाम में टीवी पर पीएम का भाषण सुन लूंगा. जबकि होटल व्यवसायी दिलीप ने कहा कि एक ही भाषण तो रोज दिया जाता है. रोजगार बंद कर कितना सुनू. मधेपुरा जाने का मतलब है दिन भर का रोजगार मारा चला जायेगा. पान दुकानदार संतोष साह ने कहा कि भाषण सुनने से पेट नहीं भर जायेगा. दिन भर पान बेचुंगा तो पांच सौ रुपये कमा लूंगा.

इससे परिवार भरण पोषण होगा. मतदान हमारा अधिकार है मतदान के दिन मंजौरा बाजार के दवा दुकानदार मुन्ना सिंह ने कहा कि अगर दवा दुकान बंद कर प्रधानमंत्री को देखने चले जाय तो इधर रोग ग्रस्त कई लोगों की जान दवा के बगैर जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें