बीएनएमयू का नया परिसर सज धज कर तैयार, पीएम की सभा आज — पार्ट वन —फोटो- मधेपुरा 16 एवं 17कैप्शन- सभा स्थल पर मंच के आस-पास विस्फोटक वस्तुओं की जांच करती लूसी फोटो- मधेपुरा 18 एवं 19कैप्शन- पीएम की सभा को लेकर तैयार मंच, सभा स्थल पर बैरिकेडिंग करते मजदूर फोटो- मधेपुरा 20 कैप्शन- सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी- पटना से पहुंची श्वान दस्ता टीम में शामिल लूसी ने मंच व हेलीपैड के आस-पास सूंघ कर विस्फोटक वस्तुओं की जांच प्रतिनिधि, मधेपुरामधेपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आज दिन के 11:30 बजे से होनी है. इसे लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गयी. पीएम के स्वागत में बीएनएमयू का नया परिसर सज धज कर तैयार हो गया है. सभा स्थल पर हेलीपैड व मंच बन कर तैयार है. वहीं दिन भर प्रशासनिक महकमा के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सभा स्थल के पास सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया. वहीं पटना से पहुंची श्वान दस्ता टीम में शामिल लूसी ने मंच व हेलीपैड के आस-पास सूंघ कर विस्फोटक वस्तुओं की जांच की. लूसी ने जांच के क्रम में सभा स्थल को क्लीन चिट दे दिया. वहां किसी प्रकार की विस्फोटक समाग्री नहीं पायी गयी. मौके पर मेटल डिक्टेक्टर से सभा स्थल की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के अलावा एसपीजी एवं विभिन्न जिलों की पुलिस सभा स्थल पर मुस्तैद रही. वहीं डीआइजी, डीएम व एसपी सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने सभा स्थल को दौरा किया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अचूक बनाने के लिए जिले भर में चौकसी बरती जा रही है. प्रशासनिक महकमा पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है. सभा स्थल पर एसपीजी के आइजी एस राय के साथ जिला पदाधिकारी मो सोहैल व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के साथ घंटों बातचीत की. — चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर इस दौरान एसपी कुमार आशीष ने कहा कि सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था अभेद अचूक रहेगी. उन्होंने कहा कि शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. मौके पर बताया गया कि सभा स्थल पर हेलीपैड, मंच व बैरिकेडिंग की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सादे लिबास में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सभा स्थल का निरीक्षण करते एसपी ने कहा शहर में जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वही डीएम ने कहा कि पार्किंग को लेकर रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है. वहीं वीवीआइपी के लिए पास निर्गत किया गया है. मौके पर एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए शहर के सभी होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, वेटिंग रूम, बस स्टैंड, टेंपु स्टैंड आदि जगहों पर लगातार छापेमारी की की जा रही है. – आम लोगों के लिए बनाये गये तीन मार्ग सभा स्थल पर आम लोगों को बैठने की व्यवस्था की गयी है. सभा स्थल पर आने वाले आम लोगों के लिए तीन मार्ग निर्धारित किये गये है. मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन की तरफ से जाने वाले मार्ग के अतिरिक्त दो अतिरिक्त मार्ग बनाये गये है, जो सिंहेश्वर मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 106 से सीधे सभा स्थल पर जाने के लिए बनायी गयी है. वहीं सभा स्थल पर झोला बैग, माचिस, लाइटर, खैनी, बीड़ी, पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, ज्वलनशील पदार्थ, मानव शरीर के लिए घातक वस्तु, हथियार, चाकू, छुरी सहित अन्य विस्फोटक समान ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. वहीं मोबाइल को इससे दूर रखा गया है.– पांच किलोमीटर की दूरी तक नहीं चलेगा वाहन पीएम की सभा को लेकर जिला प्रशासन के रूट चार्ट के अनुसार पांच किलोमीटर के दायरे में किसी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं करेगा. इससे दूर दराज के इलाके से पीएम को सुनने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. एक नवंबर को सुबह के दस बजे से संध्या के चार बजे तक पूर्णिया एवं उदाकिशुनगंज की तरफ से आने वाले बड़े वाहन को मानिकपुर व राजपुर पैट्रोल पंप के पास रोक दिया जायेगा. सहरसा से आने वाली सभी वाहनों को कॉमर्स कॉलेज में रोका जायेगा. पीपरा व सुपौल की तरफ से जाने वाली सभी गाडि़यां पुलिस लाइन सिंहेश्वर में रूकेगी. वहीं चार बजे संध्या तक बीपी मंडल चौक से सिंहेश्वर एवं कर्पूरी चौक से कॉलेज चौक तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.-सभा स्थल पर रहेगी तीसरी आंख की नजर प्रशासन ने सभा स्थल पर अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे के अलावा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर रेडियेल एवं डीएफएनडएचएमडी की व्यवस्था की है. सभा स्थल पर गहन जांच के बाद ही किसी को प्रवेश करने दिया जायेगा. वहीं शनिवार से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभा स्थल के आस-पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं को सभा स्थल तक जाने की अनुमति थी. सभा स्थल पर मेडिकल कॉलेज के रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. –
बीएनएमयू का नया परिसर सज धज कर तैयार, पीएम की सभा आज
बीएनएमयू का नया परिसर सज धज कर तैयार, पीएम की सभा आज — पार्ट वन —फोटो- मधेपुरा 16 एवं 17कैप्शन- सभा स्थल पर मंच के आस-पास विस्फोटक वस्तुओं की जांच करती लूसी फोटो- मधेपुरा 18 एवं 19कैप्शन- पीएम की सभा को लेकर तैयार मंच, सभा स्थल पर बैरिकेडिंग करते मजदूर फोटो- मधेपुरा 20 कैप्शन- सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement