28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देंगे : नीतीश

महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देंगे : नीतीश फोटो – मधेपुरा 14 से 25 – मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थित मवेशी हाट मैदान में जनसभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित- 20 से 25 वर्ष के युवाओं को दो साल तक प्रतिवर्ष एक हजार बेरोजगारी भत्ताप्रतिनिधि, मधेपुरा/सिंहेश्वर पहले जनप्रतिनिधित्व में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण […]

महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देंगे : नीतीश फोटो – मधेपुरा 14 से 25 – मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थित मवेशी हाट मैदान में जनसभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित- 20 से 25 वर्ष के युवाओं को दो साल तक प्रतिवर्ष एक हजार बेरोजगारी भत्ताप्रतिनिधि, मधेपुरा/सिंहेश्वर पहले जनप्रतिनिधित्व में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया था और अब नौकरी में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. युवाओं को 20 से 25 वर्ष के युवाओं को दो साल तक प्रतिवर्ष एक हजार बेरोजगारी भत्ता मिलेगा ताकि वे नौकरी ढूंढ़ सके. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. बिहार के युवा देश में सबसे मेधावी हैं. उन्हें अंग्रेजी बोलना सिखाया जायेगा ताकि वे आसमान की उंचाइयों को छू सके. शुक्रवार की शाम जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेश हाट मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में दो घंटे की देरी से 4.10 में पहुंचे नीतीश कुमार का पहले माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इससे पहले कार्यक्रम को ललन सिंह और पूर्व सीबीआइ निदेशक एनके सिंह ने भी संबोधित किया.नीतीश ने कहा कि हाइस्कूल की पढ़ाई के बाद कॉलेज जा कर युवा अपनी शिक्षा पूरी कर सकें इसलिए चार लाख रूपये की राशि का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. अपने भाषण की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह जनता के दरबार में हाजिरी लगाने आये हैं. जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उन्होंने उस काम को जिम्मेदारी से निभाया है. क्षमता भर काम किया है. अगर जनता को उनका काम अच्छा लगा है. समाज में विकास हुआ है. प्रेम और सद्भाव का वातावरण बना है, तो जनता जदयू प्रत्याशी को वोट दें. अगर लगता है कि नीतीश ने काम नहीं किया है तो वोट नहीं दें. नीतीश ने कहा कि उन्होंने न्याय के साथ हर तबके, हर क्षेत्र का विकास करने का हरसंभव प्रयास किया. मानव और समाज का विकास करने की कोशिश की. कोई समुदाय, कोई धर्म उपेक्षित न हो. जो हाशिये पर जी रहे थे उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया. पिछड़े, महादलित और महिलाओं में आत्मविश्वास लाने का काम किया. राज्य में महिलाओं को आरक्षण, साइकिल और पोशाक योजना आदि कई ऐसे काम हुए जिसकी चर्चा विदेशों में भी हुई. इन कार्यों का अन्य राज्यों ने अनुकरण किया. परिवर्तन तो हो चुका, अब क्या होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में परिवर्तन लाने की बात करते हैं. सड़कें बन गयी हैं. बिजली लग चुकी है. पुल पुलिया बन गये हैं और स्कूल भी बन चुके हैं. अब परिवर्तन के लिए तो इन चीजों को हटाना होगा. जब तक भाजपा के साथ थे तो यही लोग नीतीश कुमार की बड़ाई करते नहीं थकते थे और अब निंदा करते नहीं थकते. गुजरात में बहुत संपत्ति है लेकिन महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं. जहां की महिलाएं पोषित नहीं वहां धन ले कर क्या होगा. प्रधानमंत्री हर जगह उन्हें नीचा दिखाते हैं. अच्छे दिन लायेंगे अच्छे दिन आयेंगे. लोग अब तक इंतजार कर रहे हैं. इस बीच गरीब की थाली से दाल गायब हो गयी. पहले लोग कहते थे हर -हर मोदी, अब कहते हैं अरहर मोदी. नीतीश अहंकारी नहीं बिहारी है. उन्होंने जनता से कहा कि बिहार में काफी प्रयास के बाद माहौल बदला है. समाज में प्रेम है. सदभाव बढ़ा है. इसे बरकरार रखिये. जिस समाज में सद्भाव रहेगा वही आगे बढ़ेगा.कनफूकवा घूम रहा है, जहर फैला रहा हैसिंहेश्वर . सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब बच्चे थे तो सुनते थे कि लकड़सूंघा घूम रहा है. इन दिनों वही हालात हैं. कनफूंकवा घूम रहा है. समाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. इससे बच कर रहें. नीतीश कुमार ने जनता से पूछा कि बिहार को बिहारी चलायेगा या बाहरी. इस पर जनता ने जवाब दिया बिहारी. तो नीतीश ने कहा अगर बिहारी चलायेगा तो आजमाये हुए बिहारी को ही मौका दीजिये और बाहरी को सलाम कर विदा कर दीजिये. हमें काम करना ही आता है. इसे ही कर्त्तव्य समझते हैं. प्रधानमंत्री जी शहरों को स्मार्ट करने की बात करते हैं लेकिन हम गांवों को इतना स्मार्ट बना देंगे कि कोई शहर की ओर झांकने भी नहीं जायेगा. बिहार के हर घर में बिजली, शौचालय और नल का पानी होगा. अब तक हर गांव में बिजली पहुंची है अब घर-घर तक बिजली पहुंचायेंगे. प्रधानमंत्री ने काला धन लाने का वादा किया. फिर भूल गये. जन धन योजना के तहत खाता खोला गया लेकिन पैसा नहीं गया. कम से कम दस-पंद्रह हजार से बोहनी भी कर देते. लोग कैसे इन पर भरोसा करें. अच्छे दिन लाने का वादा किया था अब तो हाल यह है कि लोग कहने लगे हैं पुराने दिन ही लौटा दीजिये. तब दाल महंगा तो नहीं था. नीतीश ने कहा कि उनके खून पर भी सवाल उठाया जाता है. अब उनका खून खराब है तो जनता ने उन्हें क्यों सीएम बनाया. प्रधानमंत्री उन्हें अहंकारी कहते हैं. जब प्रधानमंत्री बिहार आये तो हमने उनका स्वागत किया. उनके कार्यक्रम में भी उनके साथ गये. लेकिन जब वह मुजफ्फरपुर सभा में आये तो उन्हें नीचा दिखाने लगे. इसके बाद भी जब प्रधानमंत्री लौटने लगे तो उन्हें छोड़ने पटना एयरपोर्ट पर गये. साइकिल व पोशाक योजना ने बढ़ाया आत्मविश्वास सिंहेश्वर . राज्य में साइकिल और पोशाक योजना शुरू होने के बाद लड़कियों में गजब का आत्मविश्वास बढ़ा है. जब यह योजना शुरू हुई थी तब लड़कियों की संख्या एक लाख सत्तर हजार थी और अब यह संख्या बढ़ कर आठ लाख पंद्रह हजार हो गयी है. समाज के लोगों की मानसिकता में बदलाव हो चुका है. पहले लड़कियां साइकिल से निकलती थीं तो तरह-तरह की चर्चा होती थी लेकिन अब हर मोहल्ले में लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती नजर आती हैं. पोशाक योजना लागू होने से गरीब अमीर का भेद समाप्त हुआ है. कपड़े के कारण स्कूल नहीं जाने की हीन भावना समाप्त हुई है. पहले महिलाएं शादी ब्याह और मेला जाने के लिए घर से निकलती थीं. अब लाखों महिला जनप्रतिनिधि लोगों के काम कराती हैं. ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा : ललन प्रतिनिधिसिंहेश्वर, मधेपुरा.नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का चौमुखी विकास हुआ. विकास की किरण हर कोने में पहुंची. बिहार के विकास के कारण दुनिया भर में बिहार रोल मॉडल बन कर उभरा. नीतीश कुमार ने हर असंभव काम को संभव कर दिखाया. शुक्रवार को सिंहेश्वर मवेशी हाट मैदान में जदयू नेता ललन सिंह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री किसी ने नहीं देखा होगा जो देश के विकास की चिंता छोड़ कर विधानसभा चुनाव के लिए प्रखंड और पंचायत में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. बिहार की जनता जानती है. कौन विकास कर सकता है और कौन विनाश. लेकिन नीतीश कुमार को चक्र व्यूह में घेरने के लिए प्रधानमंत्री सहित केंद्र के सभी मंत्री बिहार में डेरा डाले हुए हैं. कार्यक्रम का संचालन कार्तिक यादव ने किया. जनसभा को जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, भुवनेश्वरी यादव, जदयू नेता सियाराम यादव, इंदिरा देवी, मंजू देवी, गुलहसन, जयप्रकाश यादव, हरेंद्र मंडल, मदनमोहन सिंह, नरेश पासवान, फुरकान आलम, लुकमान आलम, जवाहर मुखिया, अशोक साह, मनोज यादव, प्रभाष मल्लिक, बिशुनदेव सिंह, डीएन गौतम, ओम प्रकाश, उमेश राम आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें