17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगीन पहचान पत्र में गड़बड़ी से मतदाता परेशान

रंगीन पहचान पत्र में गड़बड़ी से मतदाता परेशान फोटो – मधेपुरा 01 से आठ कैप्शन – 01 – मन्नु कुमार, 02 रमन कुमार, 03 बीभूती कुमार झा, 04 डब्लु कुमार, 05 रेखा देवी, 06 सुमित कुमार, 07 इस रंगीन कार्ड में पीन कोड गड़बड़ है, 08 केंद्र पर लोगों की लगी भीड़. प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला […]

रंगीन पहचान पत्र में गड़बड़ी से मतदाता परेशान फोटो – मधेपुरा 01 से आठ कैप्शन – 01 – मन्नु कुमार, 02 रमन कुमार, 03 बीभूती कुमार झा, 04 डब्लु कुमार, 05 रेखा देवी, 06 सुमित कुमार, 07 इस रंगीन कार्ड में पीन कोड गड़बड़ है, 08 केंद्र पर लोगों की लगी भीड़. प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में वसुधा केंद्र पर मतदाताओं का रंगीन पहचान पत्र कार्य इन दिनों जोर शोर से किया जा रहा है. आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिन मतदाताओं अपने पहचान पत्र को सुरक्षित रखने के लिए अपने पुराने पहचान पत्र को रंगीन पहचान पत्र में बदल रहे है. लेकिन रंगीन पहचान पत्र में अशुद्धियों के कारण मतदाता काफी परेशान है. वसुधा संचालक इन मतदाताओं की परेशानियों को नजर अंदाज करते हुए रंगीन पहचान पत्र में हुए अशुद्धि को सही करने से कतरा रहे हैं. ऐसे में ये मतदाता अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट कर परेशान हो गये. इस बाबत केंद्र पर आये सुखासन चकला के वार्ड नंबर चार निवासी विभुती कुमार झा ने बताया कि पुराना पहचान पत्र में कोई अशुद्धि नहीं थी. लेकिन पहचान पत्र रंगीन बनवाने दिया तो उसमें पिन कोड 852113 के बदले 852128 कर दिया गया है. जो कि हमारे शहर का पिन कोड न हो कर अन्य जगह का है. ऐसे में मत डालने में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि सिर्फ मेरा ही नहीं करीब दर्जनों मतदाताओं के रंगीन पहचान पत्र में काफी अशुद्धियां है. वहीं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सुखासन वार्ड नंबर सात निवासी देवेश कुमार जहां मतदान के प्रति प्रथम अनुभव को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे है. लेकिन रंगीन पहचान पत्र में अशुद्धि होने के कारण उन्हें लगता है कि इस बार कही अशुद्धि के कारण मताधिकार का प्रयोग करने से वे वंचित न रहा जाय. साथ उन्होंने बताया कि वे पटना में रह कर बीए पार्ट वन में पढ़ाई का कार्य करते है. पांच नवंबर को अपना मत गिराने के उदेश्य से वे घर आये हुए है. वहीं वार्ड नंबर सात निवासी रेखा देवी, डब्लु कुमार, मठाही के रमण कुमार का पिन कोड भी रंगीन पहचान पत्र में गलत दर्ज कर दिया गया है. मठाही निवासी सुमित कुमार ने बताया कि मेरे रंगीन पहचान पत्र में पता में गलतियां है. वहीं पहली बार मतदान का हिस्सा बनने वाले मन्नु कुमार ने बताया कि हमारे रंगीन पहचान पिन कोड मे ही गलतियां है. जिसमें सुधार को लेकर कोस आश्वासन न केंद्र संचालक द्वारा दिया गया है और न ही कोई अधिकारी भी इस संबंध में कुछ बताये. अब आगे चुनाव का समय नजदीक है. इस बाबत जब केंद्र पर मौजूद कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि सरवर में गड़बड़ी होने के कारण पिन कोड एवं अन्य अशुद्धि हुई है. इस संबंध में आप निर्वाचन कोषांग, एसडीओ, बीडीओ से मिल कर बात करें. मेरे पास जो लोड है मैं उसे ही प्रिंट किया हूं. — वर्जन — मेरे पास पांच छह मतदाता आये थे. उसे समझा दिया गया है. यह गड़बड़ी कर्मियों के द्वारा डाटा अपलोड करने के दौरान हुई है. अभी चुनाव का समय है. चुनाव खत्म होने के उपरांत जिस मतदाता के पहचान पत्र में अशुद्धि हुई है वे प्रपत्र आठ भर कर जमा करने के उपरांत सुधार किया जायेगा. इस गड़बड़ी से किसी भी मतदाताओं को मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. – दीवाकर कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें