जयपालपट्टी में फायरिंग, घर में खुद लगायी आग फोटो – 09,10,11कैप्शन – 09 – घटना स्थल पर लोगों से बात करते पुलिस पदाधिकारी, 10- धू – धू कर जलता घर, 11 – हमलावरों द्वारा पड़ोसियों पर फेंकी गयी ईंट — आठ धूर जमीन को लेकर 25 वर्षों से चल रहा विवाद प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित जयपालपट्टी मुहल्ले में मंगलवार की शाम भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमला करने वाले युवकों ने जम कर फायरिंग भी की. हमले के कारण कई महिलाएं जख्मी हो गयी. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसियों को भी हमलावरों ने ईंट से मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद हमलावरों ने अपने घर में खुद आग लगा ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वार्ड नंबर 15 निवासी रामदेव शर्मा व जगदेव रजक के बीच करीब 25 वर्षों से आठ धूर जमीन का विवाद चलता आ रहा है. मंगलवार की शाम रामदेव शर्मा के भाई मुन्ना शर्मा की पत्नी पूनम देवी गाय का खूंटा गाड़ रही थी. इस दौरान जगदेव रजक का पुत्र बेचन कुमार अपने सहयोगियों के साथ पूनम देवी को पकड़ कर पीटने लगा. पूनम देवी के परिजन जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो हरिलाल रजक, शंभु रजक सहित अन्य लोगों ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर सैकड़ों पड़ोसी जुट गये व कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने ईंट के टूकड़े से मार कर चार लोगों को जख्मी कर दिया. इस दौरान हमलावरों के तेवर देख कर अन्य लोग अपने घरों में छिप गये. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कई हमालवर युवक भाग गये. हालांकि पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान पुलिस और वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना की मौजूदगी में जगदेव रजक के परिजनों ने अपने एक घर में आग लगा ली व इसका आरोप दूसरे पक्ष पर लगाने लगे. सदर थाना के सअनि अशोक कुमार सिंह कमांडो विपीन कुमार पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. वार्ड पार्षद सहित अन्य ग्रामीण कैलू यादव, जयनारायण यादव, विजेंद्र पासवान आदि ने बताया कि हमलावर काफी दबंग प्रवृत्ति का है. पिछले माह भूमि विवाद को लेकर सामाजिक स्तर पर पंचायत हुई थी. विवादित भूमि का अमीन द्वारा नापी भी की गयी थी. लेकिन, जगदेव रजक के पक्ष के लोगों ने पंचायत और नापी को नहीं मानते हुए विवाद करने की धमकी दी थी. वहीं दूसरी तरफ हमलावरों की ईंट से जख्मी पड़ोसी दीपक पासवान, गौतम कुमार, गणेश कुमार और पूनम देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि युवक ने अपने ही घर में खुद आग लगा ली. हालांकि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
जयपालपट्टी में फायरिंग, घर में खुद लगायी आग
जयपालपट्टी में फायरिंग, घर में खुद लगायी आग फोटो – 09,10,11कैप्शन – 09 – घटना स्थल पर लोगों से बात करते पुलिस पदाधिकारी, 10- धू – धू कर जलता घर, 11 – हमलावरों द्वारा पड़ोसियों पर फेंकी गयी ईंट — आठ धूर जमीन को लेकर 25 वर्षों से चल रहा विवाद प्रतिनिधि, मधेपुरा शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement