25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप, तबादले की मांग

पुरैनी : मुख्यालय स्थित रॉय ब्रदर्स दुर्गामंदिर परिसर में विजयादशमी के देर रात्रि में दो पक्षों के बीच हुई घंटों मारपीट व माहौल शांत कराने के बजाय पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करने से जहां एक पक्ष के आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों नें चुनाव आयोग को हस्ताक्षरित आवेदन देकर पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार व नशे में धुत […]

पुरैनी : मुख्यालय स्थित रॉय ब्रदर्स दुर्गामंदिर परिसर में विजयादशमी के देर रात्रि में दो पक्षों के बीच हुई घंटों मारपीट व माहौल शांत कराने के बजाय पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करने से जहां एक पक्ष के आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों नें चुनाव आयोग को हस्ताक्षरित आवेदन देकर पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार व नशे में धुत एसआई बिंदेश्वर राम पर एकपक्षीय कार्रवाई करने से संबंधित शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से दोनों कें तबादले की मांग की है.

इस बाबत एक पक्ष के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी मधेपुरा एवं मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार और दिल्ली को दिये गये हस्ताक्षरित आवेदन दिया है. आवेदन में दोनों पक्षों द्वारा पुरैनी थाना में अलग अलग मामला दर्ज कराने के बावजूद थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए मेला ड्युटि के दौरान नशे में धुत होकर मामले को शांत करने के बजाय हवा में गोली चलवाकर माहौल बिगाड़ने वाले एसआई बिंदेश्वर राम से मनमाने तरीके से आवेदन लिखवाकर दर्जनों निदार्ेष ग्रामीणों पर झूठा पुलिस केस करके मुकदमें में फंसाकर उनलोगों को मताधिकार से वंचित करने के साजिश का अनावश्यक प्रयास किया गया है.

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष द्वारा एक विशेष राजनीतिक पार्टी से प्रेरित होकर उसे चुनाव में फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा अनावश्यक प्रयास किया गया है. ग्रामीणों ने दोशी थानाध्यक्ष एवं एसआई के विरूद्घ कार्रवाई करते हुए तत्काल उसकी तबादले की मांग की है. ताकि यहां के ग्रामीण भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर अगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभा सके.

इधर ग्रामीण इस बात पर भी अड़े हैं कि अगर अविलंब थानाध्यक्ष एवं एसआई का तबादला नहीं किया जाता है तो सभी मुख्यालय वासी सामूहिक रूप से पांच नवंबर के दिन विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. वहीं थानाध्यक्ष के इस कारनामें से मुख्यालय में अभी भी जन आक्रोश का माहौल बना हुआ है. हालांकि, इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है की कानूनी प्रक्रिया के तहत ही आरोपित लोगों पर कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें