23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर धूल उड़ने से लोग परेशान

मधेपुरा : एनएच 107 माणिक पुर चौक से लेकर राजपुर चौक तक सड़क पर धूल उड़ने के कारण एक तरफ जहां राहगिरों व आस पास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं इस रोड पर चलने वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. सहरसा से पूर्णिया को जोड़ने वाली यह […]

मधेपुरा : एनएच 107 माणिक पुर चौक से लेकर राजपुर चौक तक सड़क पर धूल उड़ने के कारण एक तरफ जहां राहगिरों व आस पास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं इस रोड पर चलने वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. सहरसा से पूर्णिया को जोड़ने वाली यह सड़क माणिक पूर चौक से राजपुर चौक तक लगभग एक वर्ष से जर्जर हालत में था.

सड़क पर बने गडढों के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी.लेकिन विधान सभा चुनाव को देखते हुए जब नेताओं व अधिकारियों का इस सड़क से आना शुरू हुआ तो जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सड़क का मरम्मत किया गया.

— गिट्टी और बालू से किया मरम्मत — सड़क के मरम्मत कार्य में सड़क पर बने गड्ढों को गिटटी व बालू से भर कर सड़क गाडि़यों के आवागमन के लायक तो बना दिया गया. लेकिन माणिकपुर चौक से लेकर राजपुर चौक तक सड़क पर गिट्टी बिखेरे रहने से इधर से गुजरने वाले राहगीरों व वाहनों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है. — दिन में भी लगता है अंधेरा — पूर्णिया की ओर जाने वाली इस सड़क पर हमेशा गाडि़यों का आवागमन होता रहता है.

बड़े – बड़े ट्रक इधर से अपने गंतव्य की ओर जाते है सड़क पर बालू व गिटटी से मरम्मती के कारण हमेशा धूल उड़ता रहता है. जिस कारण विशेष कर छोटे वाहनों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. धूल उड़ने के कारण सड़क पर दिन में भी अंधेरा छा जाता है. — आस पास के लोगों को होती है परेशानी — इस जर्जर सड़क के कारण आस पास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमेशा गाडि़यों के आवागमन से धूल मिट्टी उड़ कर घर में प्रवेश कर जाते है. दरवाजे पर बैठना मुश्किल हो जाता है. धूल के कारण एलर्जी होने लगी है. अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गाड़ी तो गुजरती है, लगजरी गाडि़यों में सीसा बंद होने के कारण कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिस कारण इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है. स्थानीय लोगों व वाहन चालकों का कहना है कि कब माणिक पुर चौक से लेकर राजपुर चौक तक सड़क का कायाकल्प होगा और लोगों को धूल मिट्टी से छुटकारा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें