दुर्गा माता की आराधना में लीन हुआ मधेपुरा – फोटो- मधेपुरा 9कैप्शन- सिंहेश्वर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सजा माता का दरबार – फोटो- मधेपुरा 10कैप्शन- सिंहेश्वर में अदभुत छटा बिखेर रही पूजा पंडाल – फोटो- मधेपुरा 11 एवं 12कैप्शन- बड़ी दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा अर्चना करते हुए माता के भक्त – जिले के अधिकांश मंदिरों में दर्शन के लिए खोला गया माता का पट – पूजा पंडालों में पुलिस के जवानों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान- पूजा को लेकर डीएम व एसपी ने निकाला संयुक्त आदेश -संयुक्त आदेश में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मंगलवार को मां के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की गयी. वहीं बुधवार को एक ही दिन माता के दो स्वरूप की पूजा-अर्चना की जायेगी. सुबह के नौ बजे तक महाअष्टमी और नौ बजे के बाद नवमी प्रवेश करेगा. इसलिए महिलाएं बुधवार को माता के दरबार में खोइचा भराई की रस्म अदा करेंगी. वहीं जहां बलि प्रदान की प्रथा पूर्व से चली आ रही है, वहां सुबह नौ बजे के बाद बली दी. जिले के अधिकांश मंदिरों में मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए माता का पट खोला गया. पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भक्तों ने श्रद्धा भाव से माता की पूजा-अर्चना की. जिले के सभी दुर्गा मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. उधर, दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस लिया हैं. पूजा पंडालों में सोमवार तक सुरक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति देखी गयी. लेकिन मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सजग दिखी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया हैं. पूजा पंडालों में पुलिस के जवान सुरक्षा की कमान संभाल ली हैं. पूजा पंडालों के आस-पास पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर, रूट चाट भी तैयार कर दिया गया हैं. हालांकि मंगलवार को भी भारी वाहन मुख्य बाजार से गुजर रही थी. इस कारण दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.पूजा पंडालों में मनचलों पर रहेगी नजर मधेपुरा. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष पूजा पंडालों में सक्रिय झपट गिरोह की बात को गंभीरता से लिया हैं. जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. वहीं मंगलवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का एसपी ने निरीक्षण किया. मौके पर एसपी ने कमांडो दस्ता को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में मनचलों पर पैनी नजर रखें. उन्होंने कहा कि पूजा में मनचलों की खैर नहीं हैं. वहीं मनचलों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश एसपी ने दिया. इस दौरान कमांडो दस्ता ने मनचलों को पूजा पंडालों से निकाल कर बाहर किया. सादे लिबास में तैनात पुलिस के पदाधिकारी व जवान झपट मार गिरोह में नजर बना कर रखेंगे. पूजा पंडालों पर चुनाव का असर मधेपुरा. जिले में पाचवें चरण में पांच नवंबर को चुनाव होना हैं. पाटी के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जूट गये है. जिसका असर पूजा पंडालों में देखा जा रहा है. पिछले वर्ष पूजा पंडालों में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाले अबकी बार वोटरों को रिझाने में लग गये हैं. पूजा समितियों को कार्यकर्ता की कमी होने की वजह से विधि व्यवस्था कायम रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. हालांकि माता के प्रति आस्था है कि मैया नैया पार करेगी. स्काउट गाइड ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान मधेपुरा. दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्काउट गाइड ने संभाल ली हैं. शहर में स्काउट गाइड ने दो दिवसीय सामाजिक सेवा शिविर का आयोजन किया है. दुर्गा मेला के दौरान अलग अलग टोली बना कर विधि व्यवस्था संभालेंगे. हर टोली में छह छह सदस्य स्काउट गाइड की वरदी में मुस्तैद रहेंगे. इस संबंध में आयुक्त जय कृष्ण यादव ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा एवं शांति व्यवस्था में स्काउट गाइड सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान स्काउट गाइड अपनी सूची बना कर कार्यालय को भी समर्पित करेंगे. सिंहेश्वर में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रामधेपुरा. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर एवं सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से मंगलवार को बेल तोड़ी के लिए भव्य रूप से शोभा यात्रा निकाली गयी. सप्तमी पूजा के मौके पर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में माता के भक्तों ने भाग लिया.खास कर इसमें महिला भक्तों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. इस दौरान सिंहेश्वर बाजार की सड़कें माता की जयकारों से गुंजायमान हो गया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से माता के डोली के साथ विधिवत रूप से निकाली गयी शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए स्टैट बैंक के पीछे मुन्ना सिंह के बगीचा तक गयी. वहां विधिवत रूप से बेल तोड़ी के लिए विशेष पूजा प्रारंभ किया गया. मौके पर वैदिक रीति रिवाज से बेल तोड़ी की रस्म अदा की गयी. इसके बाद शोभा यात्रा शहर के सभी मुख्य मार्गों होते हुए पुन: सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंची. इस दौरान दर्जनों बाइक सवार युवक माता का जयकारा लगाते हुए शहर का भ्रमण कर रहे थे. शोभा यात्रा शहर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. शोभायात्रा में व्यापार संघ के संरक्षक हरि प्रसाद टेकरीवाल, संरक्षक बच्चा झा, अध्यक्ष विजय टेकरीवाल, पूर्व जिप सदस्य दिनेश कुमार यादव, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिंहेश्वर के अध्यक्ष विश्वम्भर स्वर्णकार, उपाध्यक्ष शंकर अग्रवाल, महासचिव राजेश कुमार झा, संगठन सचिव इंद्रदेव स्वर्णकार, सचिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक भगत, दिलीप खंडेवाल, अरूण खंडेवाल, भरत अग्रवाल, विष्णु खंडेवाल, बादल कुमार, पंकज स्वर्णकार, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, संतोष कुमार सहित हजारों की संख्या में माता के भक्त शामिल थे. उधर, सिंहेश्वर न्यास समिति के द्वारा सिंहेश्वर मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान न्यास के व्यवस्थापक व सदस्य के अलावा सैकड़ों की संख्या में माता के भक्त मौजूद थे. आधी रात खुलेगा माता का पट मंगलवार को सप्तमी पूजा होने के कारण माता का पट की देर रात खोला जायेगा. बुधवार की सुबह से श्रद्धालु माता के भव्य रूप का दर्शन करेंगे. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वम्भर स्वर्णकार ने बताया कि मंगलवार की रात में निशा पूजा के साथ महा प्रसाद का भी आयोजन किया गया. इस बाबत उन्होंने बताया कि माता का महा प्रसाद हजारों भक्त ग्रहण करेंगे. सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए खोला गया माता का पट मधेपुरा. जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में बुधवार को एक साथ माता के दो स्वरूपों की पूजा अर्चना की जायेगी. जिसमें देवी के अष्टम व नवम स्वरूप की पूजा भक्ति भाव से किया गया. हालांकि अधिकांश मंदिरों में मंगलवार को माता का पट खोल दिया गया. जिले सभी दुर्गा मंदिरों में बुधवार को महिलाओं द्वारा माता के सामने खोंछा भराई की रस्म अदा की जायेगी. वहीं जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर का पट खोल दिया गया. इस दौरान माता के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर मनोज ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को सप्तमी पूजा संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि सप्तमी पूजा के दौरान ही माता की विशेष पूजा की जाती है. इसके बाद अष्टमी प्रवेश करते ही माता का पट खोल दिया गया. वहीं पूजा के आठवें दिन बुधवार को सिद्धदात्री स्वरूप माता की पूजा की जायेगी. बता दें कि जिला मुख्यालय के बांग्ला स्कूल परिसर में सोमवार को बंगाली रीति रिवाज के अनुसार माता का पट खोल दिया गया था. वहीं सिंहेश्वर मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को देर शाम माता का पट खोला गया. इसके अलावा शहर के अन्य दुर्गा पंडालों में माता का पट मंगलवार की आधी रात में खोला जायेगा. पूजा पंडालों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्तमंगलवार को मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पूजा पंडालों में सुरक्षा की व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त देखी गयी. पूजा पंडाल के आस-पास पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी. वहीं प्रतिनियुक्ति पुलिस के पदाधिकारी व जवान मुस्तैदी से जमे हुए थे.सिंहेश्वर व मधेपुरा की सड़कों पर लगा रहा जाम मधेपुरा. शहर के मुख्य बाजार सहित सिंहेश्वर बाजार में मंगलवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.शहर के मुख्य बाजार में बड़े वाहनों का भारी दबाव हैं. वहीं शहर में यत्र तत्र वाहन खड़ा करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं. लेकिन पूजा के दौरान सड़कों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी हैं. पूजा पंडालों के आस-पास बैरेकेटिंग की व्यवस्था नहीं होने से सभी प्रकार के वाहनों का जमावड़ा लगा रहता हैं. जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. मंगलवार को दिन भर मुख्य बाजार की सड़कों पर जाम लगा रहा. हालांकि चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह व्यस्त हैं. जिसका असर पूजा पंडालों पर देखा जा रहा हैं. सिंहेश्वर में भीड़ बढ़ते ही जाम की स्थिति बन जाती है. लेकिन इस और जिला प्रशासन का ध्यान अब तक नहीं गया हैं. जिससे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हैं. मेला में झपट मार गिरोह से रहें सावधान – पूजा पंडालों में इन दिनों झपट मार गिरोह सक्रिय हैं, इसलिए जेवर पहन कर मेला में घूमने नहीं जाये- याता यात नियमों का पालन करें,शहर में यत्र तत्र वाहन खड़ा न करें, सुरक्षित जगह पर वाहन पार्क करें- मेला में अफवाहों पर ध्यान न दें, विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को सामान्य बनाये रखें- मेला में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो तो, मोबाइल व कैमरे से उसकी तसवीर लें और इसकी सूचना प्रशासन को दें- घर व दुकानों में सीसीटीवी कैमरे हो तो स्विच ऑन कर जायें- मेला में झपटमार गिरोह व जेब कतरों से सावधान रहें, प्रयास करें परिवार के सदस्यों के साथ मेला में जाये
BREAKING NEWS
दुर्गा माता की आराधना में लीन हुआ मधेपुरा
दुर्गा माता की आराधना में लीन हुआ मधेपुरा – फोटो- मधेपुरा 9कैप्शन- सिंहेश्वर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सजा माता का दरबार – फोटो- मधेपुरा 10कैप्शन- सिंहेश्वर में अदभुत छटा बिखेर रही पूजा पंडाल – फोटो- मधेपुरा 11 एवं 12कैप्शन- बड़ी दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा अर्चना करते हुए माता के भक्त – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement